RO.NO.12945/141
छत्तीसगढ़

राजहरा प्रीमियम लीग का रंगारंग शुभारंभ 17 अप्रैल से

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के इस भव्य आयोजन का समापन 25 अप्रैल को होगा

दल्ली राजहरा l रात्रिकालीन महा-टूर्नामेंट jms राजहरा प्रीमियर लीग का आग़ाज़ 17 अप्रेल से 25 अप्रेल को होने जा रहा है , जिसमे विभिन्न टीमें भाग लेंगी और इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अरिष्ट फाइनेंस एवम कमल मोटर्स की ओर से 75000/- रुपये दिया जाएगा।। द्वितीय पुरस्कार 51000/- रुपये विजेता टीमों को दिया जाना है ।
प्रतियोगिता के आयोजक खेलबो राजहरा फॉउंडेशन को विभिन्न संस्थानो ने स्पॉन्सर किया है जिनमे मुख्यतः जैन मेडिकल , लिटिल बर्ड्स, माथुर सिनेप्लेक्स एवम फार्म निर्माता व डी पी एस कवर्धा शामिल हैं ।
विजेताओं व खिलाड़ियों को वितरण होने वाले के स्पॉन्सर क्रांति मेडिकल होंगे ।इस टूर्नामेंट का भव्य आगाज 17 अपैल दिन सोमवार को शाम 6 बजे राजहरा क्रिकेट स्टेडियम में अग्रवाल फायर की ओर से फटाखे की आतिश बाजी के साथ किया जा रहा है
अतः आप समस्त खेल प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं व आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करें ।।
इस सीजन 3 में 8 टीमो ने हिस्सा लिया।।
टीम टीम ऑनर
1.आरजे यूनाइटेड- मिलन
दावड़ा,विक्की जैन
2.राजहरा इंडियंस- अभय कुमार,
रेयांश
3.सन्नी स्टार- सन्नी मोटवानी
4.m .j वारियर्स-समर्थ लखानी,सौरभ
लुनिया
5.राजहरा रॉयल टाइगर्स- अर्पित जैन
बंटी गोगड़, अतुल जैन
6.गली बॉयज-अमित कुकरेजा,
अनिल कारड़ा
7.कैरियर एकेडमी-भीम सोनकर, धर्म
सोनकर,साहू
8.राजहरा स्मेशर्स-मयूर वाधवानी,
निखिल जयवन्ते
खेलबो राजहरा फाउंडेशन के मेंबर इस प्रकार संजय शाहनी,सन्नी भटिया,भूपेंद्र श्रीवास, बादल तिवारी,पी एम सोहेल विपिन जैन,आकाश कारड़ा, अक्षय शिवहरे, रवीश जैन,
मो इमरान,शादाब,विक्टर जॉन,यश चोपड़ा, सूरज दास है।।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button