जिलेवार ख़बरें
दो दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह
रायपुर
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह 1 सितंबर को शाम 6:40 बजे नियमित विमान से राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे।
वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचकर भाजपा विभिन्न बैठके लेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह 2 सितंबर को सुबह 11 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम में प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे। उसके बाद शाम 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।