राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
फुटओवर ब्रिज की सीढ़ी पर चढ़ा दी गड्डी,दिल्ली में ऑटोवाले का स्टंट वायरल
नई दिल्ली
दिल्ली में जाम की समस्या तो अक्सर बनी रहती है। कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतार भी लग जाती है। घंटो तक गाड़ियां रेंगती रहती हैं लेकिन इस जाम से बचने के लिए ट्रैफिक के नियम की धज्जियाँ उड़ाने का एक वीडियो सामने आया है। हमदर्द नगर रेड लाइट संगम विहार ट्रैफिक सर्किल पर जाम से बचने के लिए ऑटो वाले ने फुटओवर ब्रिज पर ही ऑटो चढ़ा दिया। फुटओवर पर आ-जा रहे पैदल लोग डरकर साइड में खड़े हो गए। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इतने में ऑटो वाला फुटओवर ब्रिज पर ऑटो को चढ़ाता है और फिर स्पीड देकर सीढ़ियां चढ़ रहा है। पीछे से एक व्यक्ति धक्का भी लगा रहा है। घटना आज यानी 3 सितंबर की बताई जा रही है।