जिलेवार ख़बरें
जर्जर मकान का दीवार ढहने से पिता की हुई मौत, मां-बेटी घायल
कोंडागांव
सातगांव में बारिश के कारण जर्जर मकान का कच्ची दीवार ढहने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पंहुचकर इलाज के लिए घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सातगांव निवासी जगत राम सेठिया पिता राम सिंग सेठिया उम्र 75 वर्ष, पत्नी रामदई सेठिया उम्र 65 वर्ष निवासी सातगांव व हीरामती पांडे पति घनश्याम पांडे उम्र 47 वर्ष निवासी कमेला पुराने मकान में आग जलाकर बैठे थे। इसी दौरान कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गया, जिसमें दबकर जगत राम की मौत हो गई तथा पत्नी रामदई सेठिया बेटी हीरामती पांडे गंभीर रुप से घायल हो गए।