जिलेवार ख़बरें
नव निर्मित मकान से लोहा चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर
तेजु पटेल ने अपने नव निर्मित मकान धरमपुरा रोड में रखे लोहे के रिंग 200 नग तथा कटा हुआ छड की चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाया, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान कांतवाली पुलिस ने हेम सिंग ठाकुर व अमर सिंग ठाकुर निवासी पल्लीभाटा थाना भानपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ में लोहे के रिंग 200 नग तथा कटा हुआ छड 20 किलो की चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से लोहे के रिंग 200 नग तथा कटा हुआ छड 20 किलो बरामद कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।