RO.NO.12945/141
व्यापार जगत

अमेजन भारत में प्रकृति-आधारित परियोजनाओं में 30 लाख डॉलर का शुरुआती निवेश करेगी

नई दिल्ली
 ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में प्रकृति आधारित परियोजनाओं में 30 लाख डॉलर का शुरुआती निवेश करेगी। कंपनी की ओर से  जारी बयान के अनुसार, यह निवेश कंपनी के एशिया-प्रशांत में प्रकृति आधारित परियोजनाओं के लिए 1.5 करोड़ डॉलर के कोष का हिस्सा है।

बयान के अनुसार, ‘‘एशिया-प्रशांत के लिए पहले आवंटन के तहत 30 लाख डॉलर का इस्तेमाल भारत में प्रकृति-आधारित परियोजनाओं में निवेश के लिए किया जाएगा। अपनी पहली परियोजना के लिए अमेजन पश्चिमी घाट में समुदायों तथा संरक्षण प्रयासों का समर्थन करने के लिए सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज (सीडब्ल्यूएस) के साथ काम करेगी, जो भारत की सभी वन्यजीव प्रजातियों में से 30 प्रतिशत से अधिक का 'निवास' है। वहां दुनिया में सबसे अधिक एशियाई हाथी तथा बाघ पाए जाते हैं।''

अमेजन सीडब्ल्यूएस को ''वाइल्ड कार्बन'' कार्यक्रम स्थापित करने में मदद के लिए 10 लाख डॉलर भी देगी। इससे 10,000 किसानों को औषधीय पेड़ लगाने और उनके रखरखाव में सहायता मिलेगी।

वहनीयता (सस्टेनेबिलिटी) के लिए अमेजन की वैश्विक उपाध्यक्ष कारा हर्स्ट ने कहा, ''एशिया-प्रशांत क्षेत्र विशाल वन तथा समृद्ध तटीय वातावरण का घर है, लेकिन साथ ही यह जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि और भूमि क्षरण के प्रति भी अत्यधिक संवेदनशील है।'' उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बचाने और जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए हमें बड़े पैमाने तथा स्थानीय स्तर पर कार्रवाई करने जरूरत है और हम दोनों में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

सीडब्ल्यूएस की कार्यकारी निदेशक कृति कारंत ने कहा, ‘‘अमेजन की मदद से एक ऐसे कार्यक्रम की योजना बनाने और निर्माण करने में मदद मिलेगी जो लंबे समय तक बना रहेगा। किसानों को उन पेड़ों का चयन करने में अग्रिम सहायता मिलेगी जो उनकी आजीविका तथा वन्य जीवन दोनों के लिए उपयोगी है, साथ ही उन्हें तकनीकी सहायता, कृषि वानिकी प्रशिक्षण और खराब पौधों को दोबारा लगाने में भी मदद मिलेगी।''

 

कामत एसोसिएट्स, एनकेस्क्वायर्ड से 100 करोड़ रुपये जुटाएगी नजारा टेक्नोलॉजीज

नई दिल्ली
ऑनलाइन गेमिंग व स्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज अपनी वृद्धि और कोष की जरूरतों को पूरा करने के लिए कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड से 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने  शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल की चार सितंबर को हुई बैठक में नजारा ने कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड दोनों को 7,00,280 तरजीही शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ये शेयर 99.99 करोड़ रुपये में जारी किए जाएंगे।

नजारा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीतीश मित्तरसेन ने बयान में कहा , ‘‘निखिल कामत भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सफलता का प्रतीक हैं और यह कोष जुटाना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत में एक विविध गेमिंग मंच का निर्माण करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। कोष जुटाने के अलावा उनका निवेश नजारा के प्रति विश्वास को दर्शाता है।''

कामत एसोसिएट्स एवं एनकेस्क्वायर्ड के साझेदार निखिल कामत ने कहा, ''भारत में गेमिंग क्षेत्र आने वाले वर्षों में मजबूत वृद्धि को तैयार है और नजारा ने एक विविध, लाभदायक गेमिंग मंच बनाया है जो आने वाले वर्षों में कई अवसरों का लाभ उठाने के लिए उपयुक्त है। हम नीतीश और उनके दल के साथ नजारा को लेकर उनकी महत्वकांक्षाएं को पूरी करने के लिए तत्पर हैं।''

जीजी इंजीनियरिंग के निदेशक मंडल ने दी 99 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की मंजूरी

नई दिल्ली
 जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीजीईएल) के निदेशक मंडल ने परिवर्तनीय वारंट के आवंटन के जरिए 99 करोड़ रुपये तक का कोष जुटाने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, निदेशक मंडल ने एक बैठक में धन जुटाने के लिए मंजूरी दे दी थी। हालांकि इसके लिए शेयरधारकों की अनुमति और अन्य वैधानिक मंजूरी लेना आवश्यक है।

वहीं निदेशक मंडल ने अंशू जैन को कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो सितंबर 2023 से एक सितंबर 2028 तक पांच साल का होगा।

वीरेंद्र शर्मा कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है। वह भी दो सितंबर 2023 से कार्यभार संभालेंगे।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button