राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात
निर्माणाधीन रीवा एयरपोर्ट के बारे में की चर्चा
भोपाल
जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया से सौजन्य भेंट की। जनसंपर्क मंत्री शुक्ल ने मंत्री बनने के बाद केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री से पहली मुलाकात में निर्माणाधीन रीवा एयरपोर्ट के बारे में चर्चा की।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट के लिये राज्य शासन द्वारा पर्याप्त जमीन अधिग्रहण कर भारतीय विमानन प्राधिकरण को समय पर उपलब्ध करवाने की प्रशंसा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि रीवा हवाई अड्डे से एटीआर 72 विमान की सेवाएँ मार्च 2024 से शुरू कर दी जायेंगी।