व्यापार जगत
बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 65700 के पास
नई दिल्ली
शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे दिन पॉजिटिव खुला। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट हैं। BSE सेंसेक्स हल्की मजबूती के साथ 65700 और निफ्टी भी 19550 के पार पहुंच गया है।
इन सेक्टर्स में खरीदारी
बाजार की मजबूती में मीडिया और PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में जियो फाइनेंशियल सवा फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर है, जबकि हिंडाल्को करीब डेढ़ फीसदी फिसल गया है। भारतीय बाजारों में कल लगातार दूसरे दिन खरीदारी रही। BSE सेंसेक्स 240 अंक ऊपर 65,628 पर बंद हुआ है।