खेल जगत

भारत ने एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में जीते पांच मेडल

ढाका
एशियन आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में भारत ने गुरुवार को कंपाउंड वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक जीते। इनमें तीन स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं। यह टूर्नामेंट बांग्लादेश के ढाका में जारी है। भारत की स्टार तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने व्यक्तिगत और टीम दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर अभियान की अगुवाई की। पिछले संस्करण 2023, बैंकॉक में व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली ज्योति ने इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए 17 वर्षीय प्रीथिका प्रदीप को 147-145 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिन की शुरुआत में ही ज्योति और प्रीथिका ने दीपशिखा के साथ मिलकर महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय टीम ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया की पार्क येरिन, ओ यूह्युन और जंगयून पार्क की तिकड़ी को 236-234 से मात दी। मुकाबले के मध्य में बढ़त बनाने के बाद भारतीय तिकड़ी ने अंतिम दौर तक संयम बनाए रखते हुए जीत पक्की की।

कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट जो एलए 2028 ओलंपिक में डेब्यू करेगा, जिसमें भारत की जोड़ी अभिषेक वर्मा और दीपशिखा ने बंगलादेश की बोन्ना आक्तर और हिमू बच्चर को 153-151 से हराकर स्वर्ण जीता। यह भारत का इस वर्ग में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है। पिछली बार अदिति स्वामी और प्रियांश ने बैंकॉक में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, कंपाउंड पुरुष टीम फाइनल में भारत को कजाकिस्तान से 230-229 के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
अभिषेक वर्मा, साहिल जाधव और प्रथमेश फुगे की तिकड़ी अंतिम चरण में एक अंक से आगे थी, लेकिन आखिरी पलों में कजाकिस्तान ने बाजी मार ली। पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में भारतीय तीरंदाज पदक से चूक गए। अभिषेक वर्मा ने पिछली बार बैंकॉक में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था। अब भारत की नजरें शुक्रवार को होने वाले रिकर्व वर्ग के मुकाबलों पर हैं, जहां और पदक जीतने की उम्मीद है।

चार बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी का सामना सेमीफाइनल में अंकिता भकत से होगा, जबकि संगीता का मुकाबला दक्षिण कोरिया की नाम सुह्योन से होगा।
पुरुष रिकर्व वर्ग में धीरज बोम्मदेवरा और राहुल अलग-अलग सेमीफाइनल में उतरेंगे। टीम इवेंट में, भारतीय पुरुष टीम यशदीप भोगे, अतानु दास और राहुल की तिकड़ी दक्षिण कोरिया से स्वर्ण पदक मुकाबले में भिड़ेगी, जबकि मिक्स्ड टीम में अंशिका कुमारी और यशदीप संजय भोगे की जोड़ी कांस्य पदक मुकाबले में कोरिया से टकराएगी।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button