कटनी में चलते ट्राले में लगी आग, लाखों का माल जलकर ख़ाक
कटनी-कटनी जिले के नेशनल हाईवे मार्ग पर एक चलते ट्राला वाहन में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते धूं धूंकर जलने लगाने लगा। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे निवार चौकी प्रभारी ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और एक-एक करके पहुंची तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बता दें, बच्चों के कपड़ों से लोड ट्राला कलकत्ता से अहमदाबाद की ओर जा रहा था, तभी गाड़ी नंबर एनएल 01 एई 6496 में अचानक बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के चलते वायर में आग लग गई, जो धीरे धीरे गाड़ी के कैबिन से होते हुए चक्के तक पहुंच गई। जैसे तैसे गाड़ी चालक ने अपनी जान बचाई और ट्राला को किनारे खड़े कर कूद गया और हादसे की जानकारी डायल 100 को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे निवार चौकी प्रभारी जी पी विश्वकर्मा और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। वहीं, निवार चौकी ने बताया कि नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में पंक्षी ढाबे के पास एक ट्राले में आग लगने की जानकारी मिली थी, जहां पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के माध्यम से आग पर काबू पाया है जिसमें रखे कपड़े कुछ जल गए तो कुछ को सुरक्षित निकलवाया है।