RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

मुख्य सचिव इकबाल सिंह का वर्तमान कार्यकाल खत्म, वीरा राणा होंगी मुख्य सचिव

भोपाल

दो बार के एक्सटेंशन के बाद मुख्य सचिव इकबाल सिंह का वर्तमान कार्यकाल खत्म होने में अब केवल तीन दिन बाकी है। अभी तक चुनाव आयोग या डीओपीटी स्तर पर नये मुख्य सचिव के लिए कोई सहमति नहीं मिली है।  तीन दिसंबर को मतगणना होना है। यदि तीस नवंबर के पहले किसी प्रकार की कोई स्वीकृति नहीं मिलती है तो ऐसे में बैंस के बाद मध्यप्रदेश में पदस्थ सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष वीरा राणा को बैंस के बाद  मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। मंत्रालय के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मतदान और मतगणना के बीच मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल समाप्त हो रहा है ऐसे में चुनाव आयोग की सहमति लेते हुए डीओपीटी बैंस के बाद प्रदेश में कार्यरत सबसे वरिष्ठ आईएएस वीरा राणा को मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने की अनुमति दे सकता है। ऐसा हुआ तो प्रदेश में विधानसभा चुनावों की मतगणना तीन दिसंबर को जब होगी तब प्रदेश में मुख्य सचिव की जिम्मेदारी वीरा राणा संभाल रही होंगी।

30 को जारी हो सकते हैं आदेश
वीरा राणा को  मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देने के संबंध में तीस नवंबर को ही आदेश जारी होने की संभावना है। इसके बाद मतगणना और परिणामों के आने के बाद जिस भी राजनीतिक दल की सरकार बनेगी वह अपने हिसाब से निर्णय लेगी। वीरा राणा मार्च 2024 में सेवा निवृत्त्त होंगी। ऐसे में मार्च तक उन्हें ही मुख्य सचिव बनाये रखने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली में पदस्थ वरिष्ठ आईएएस अनुराग जैन को भी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाया जा सकता है। अनुराग जैन अगस्त 2025 तक मुख्य सचिव बने रह सकते है। यदि सरकार कांग्रेस की बनी तो केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ और कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले आईएएस अधिकारी संजय बंदोपाध्याय को मध्यप्रदेश बुलाया जा सकता है।

2000 से 2017 बैच के अफसरों के लिए लोकसभा चुनाव से पहले ट्रेनिंग
प्रदेश में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तीन दर्जन के लगभग जिलों के पुलिस अधीक्षकों को ट्रैनिंग पर बुलाया गया है। इनकी ट्रैनिंग फरवरी और मार्च में होना है। ट्रैनिंग करीब एक महीने तक चलेगी। खासबात है यह है कि इसी दौरान लोकसभा चुनाव के लिए देश भर में तैयारियां तेज हो जाएंगी। इनके ट्रैनिंग पर जाने की स्थिति में पुलिस महकमे में चुनाव की दृष्टि से व्यापक फेरबदल हो सकता है। हैदराबाद में 23 वीं मिड टर्म कैरियर ट्रैनिंग प्रोग्राम (एमसीटीपी) का तीसरा फेज होना हैं। जो 12 फरवरी 2024 से शुरू होकर 8 मार्च 2024 तक चलेगा। यह ट्रैनिंग एसवीपी नेशनल पुलिस अकादमी में होगी। इस संबंध में अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख दिया है। जिसमें 56 आईपीएस अफसरों के नाम दिए गए हैं। यह ट्रैनिंग वर्ष 2000 से 2017 बैच के आईपीएस अफसरों के लिए आयोजित हो रही है। इसमें देश भर से 813 आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं।

ये हैं पुलिस अधीक्षक
अमित सांघी एसपी छतरपुर, राहुल लोढ़ा एसपी रतलाम, एसपी धार मनोज कुमार सिंह, राजेश सिंह चंदेल एसपी ग्वालियर, विजय खत्री एसपी गुना,  डीसीपी इंदौर  राजेश कुमार  सिंह,  विवेक सिंह एसपी रीवा, कुमार प्रतीक एसपी शहडोल, शैलेंद्र सिंह चौहान एसपी मुरैना, रघुवंश कुमार सिंह एसपी शिवपुरी, दीपक शुक्ला एसपी विदिशा, अमन सिंह राठौर एसपी अशोकनगर, अभिषेक तिवारी एसपी सागर, सचिन शर्मा एसपी उज्जैन, गुरकरन सिंह एसपी नर्मदापुरम, रियाज इकबाल डीसीपी भोपाल, यशपाल सिंह राजपूत एसपी शाजापुर, धरमराज मीणा एसपी राजगढ़, श्रद्धा तिवारी डीसीपी भोपाल,  संपत उपाध्याय एसपी देवास, विकास कुमार सहवाल एसपी रायसेन, साई कृष्ण थोटा एसपी पन्ना, प्रमोद कुमार सिंहा एसपी भोपाल ग्रामीण, अनुराग सुजानिया एसपी मंदसौर, आशुतोष  एसपी सतना, समीर सौरभ एसपी बालाघाट, आगम जैन एसपी झाबुआ,अंकित जायसवाल निवाडी, रोहित केशवानी टीकमगढ़, रजत सकलेचा मंडला एसपी, अमित तोलानी एपी नीमच, निवेदिता नायडू एसपी उमरिया, अमित कुमार एसपी नरसिंहपुर , हंस राज सिंह डीसीपी इंदौर, राजेंद्र वर्मा एसपी सीधी, पुनीत गेहलोत एसपी बड़वानी इस लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी शामिल
ए जयदेवन, आशुतोष प्रताप सिंह, मोनिका शुक्ला डीआईजी ग्रामीण भोपाल, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, सिमाला प्रसाद,सूरज वर्मा, किरणलता केरट्टा, अजय सिंह, यांगचेन डोलकर भूटिया, सुशील रंजन सिंह,प्रियंका मिश्रा,वैष्णव शर्मा, अरविंद तिवारी,वीरेंद्र कुमार मिश्रा, विकास पाठक, आशुतोष बागरी, अखिल पटेल, निवेदिता गुप्ता,हितिका वासल, अंकित सोनी के नाम भी ट्रैनिंग लिस्ट में शामिल हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button