रायपुर-प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद नगरीय निकायों में अविश्वास प्रस्ताव आने लगे हैं और सत्ता परिवर्तन हो भी रहा है। ताजा मामला नगरपालिका सरायपाली से सामने आया है जहां कांग्रेस के अध्यक्ष अमृत पटेल के खिलाफ आठ दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन चार भाजपा के पार्षदों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया था।
जिसके संदर्भ मे जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर कलेक्टर को पीठासीन अधिकारी बनाकर भेजा और 26 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव के लिए मत पडे। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 मत पडे और विपक्ष में कांग्रेस के 3 मत पड़ें इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव 12-03 से पारित हो गया। अब नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गयी है। नगर पालिका परिषद में पार्षदों की कुल संख्या 15 है, वर्तमान में भाजपा के आठ पार्षद, कांग्रेस के चार पार्षद और निर्दलीय तीन पार्षद हैं। कांग्रेस समर्थित नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध यह दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। पिछली बार भी भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसमें अध्यक्ष की जीत हुई थी लेकिन वह इस बार अपनी कुर्सी बचा पाने में नाकाम रहे।अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद नगर पालिका से जय स्तंभ चौक तक आतिशबाजी कर भाजपा पार्षदों, पदाधिकारियों और नेताओं ने जनता का अभिवादन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।