RO.NO.12879/162
कबीरधामकवर्धाराष्ट्रीय पर्व

कबीरधाम जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन किया

कवर्धा, 26 जनवरी 2022। कवर्धा जिला मुख्यालय के पी.जी.कॉलेज मैदान में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ शासन के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। श्री अकबर ने शांति और आजादी तथा अमरता की प्रतीक स्वेत कबुतर और और रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे़। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली तथा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह स्थल पर जिले के शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के स्कूली बच्चों ने देश भक्ति, लोक कलाओं, लोक गीतों और लोक परंपराओं पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित झांकिया निकाली गई तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिस्त पत्र दिया गया। परेड की विभिन्न टुकड़ियों ने देश भक्ति की धुन पर कतारबद्ध होकर सधे हुए कदमों में अनुशासनशीलता के आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल, नगर सेना के होमगार्ड के जवानों ने हर्ष फायर किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 06 परेड दलों ने परेड कंमाडर श्री महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर सांता लकड़ा के नेतृत्व में प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, कृषि उपज मंडी अध्क्ष श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जीमल खान, श्री कलीम खान, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया, श्री मोहित महेश्वरी, वन मंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल सहित स्कूली छात्र-छात्रायें और बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। मंच संचालन श्री अवधेश श्रीवास्तव, श्री आदित्य श्रीवास्तव एवं श्रीमती मीरा देवांगन द्वारा किया गया।

परेड में 06 प्लाटून शामिल हुए

गणतंत्र दिवस परेड में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह व द्वितीय कमांडर एसआई सांता लकड़ा ने प्रतिनिधित्व किया। गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष कुल 06 टोलियां शामिल हुई, जिसमें शस्त्र प्लाटून से 17वीं वाहिनी छग बल से प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक श्री युवराज साहू, जिला पुलिस बल-प्रथम से एएसआई श्री संजीव तिवारी, जिला पुलिस बल-द्वितीय से एएसआई श्री कृष्णा चंद्रवंशी, जिला पुलिस बल महिला परेड कमांडर एएसआई श्रीमती विजया कैवर्त्य, नगर सेना से प्लाटून कमांडर और वन विभाग कमांडर तारकेश्वर यादव ने प्रतिनिधित्व किया। परेड के साथ पुलिस बैंड के आरक्षक मोहित श्रीवास्तव, परमेन्द्र चंदेल, साजिद खान, गोपाल ठाकुर, शिवम मंडावी ने परेड के साथ अपने स्वर दिए।  
   
शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

जिला मुख्यालय के पीजी कालेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के सात अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह में गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पंथी नृत्य, अभ्युदय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा देश भक्ति गीत, राम कृष्ण स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छ.ग. रिमिक्स हाय रे सरगुजा नाचे, स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा डंडा नृत्य, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छ.ग. नृत्य, होली किडंम स्कूल द्वारा देश रंगीला और कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ी दर्शन गीत पर नृत्य पर शानदार प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण

सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पहला स्थान अभ्युदय स्कूल, दूसरा स्थान होली किंडम स्कूल और तीसरा स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रहा।

परेड का पुरस्कार वितरण

आकर्षक मार्च पास्ट में 17वी बटालियन को पहला, जिला पुलिस बल महिला को दूसरा एवं जिला पुलिस बल पुरुष को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकी में वन विभाग की झांकी प्रथम


गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर राज्य शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा आकार्षक झांकिया निकाली गई। जिसमें प्रथम स्थान पर वन विभाग, दूसरे स्थान पर शिक्षा विभाग एवं तीसरे स्थान पर जिला पंचायत कबीरधाम को प्रदान किया गया।

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button