बजट प्रतिक्रिया
चुनावी और जुमला बजट -प्रशांत परिहार
मोदी सरकार द्वारा पेश किये बजट को जिला कांग्रेस के सचिव प्रशांत परिहार ने पूर्ण रूप से चुनावी और जुमला बजट बताया।
परिहार ने कहा कि इस बजट में न तो महंगाई रोकने,न बेरोजगारी रोकने,और न ही हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने जैसा कोई आधार स्तंभ दिख रहा।युवाओ के रोजगार हेतु सरकारी भर्ती का उलेख नही।किसानों के आय को कैसे बढ़ाएं और फसलों का उचित दाम कैसे मिले इस बात का जिक्र और फिक्र नही।स्वास्थ्य बजट भी घटाकर कम करना सरकार की लापरवाही प्रदशित करता है।इस बजट में आयकर स्लैब में बदलाव के अलावा कुछ नही।कुल मिलाकर ये बजट जनविरोधी बजट है।।