कवर्धा, जिला कोषालय कबीरधाम द्वारा शासकीय कार्यालयों के बिजली बिल का भुगतान अब तत्काल ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे विद्युत विभाग को करने के लिए सरल पहल की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में जिला कबीरधाम कोषालय बिजली बिल ई-पेमेंट के जरिए करने वाला पहला कार्यालय बना है। जिला कोषालय अधिकारी श्री मिर्जा इश्तियाक अहमद बेग ने बताया कि बिजली बिल का भुगतान कोषालय ई-पेमेंट के माध्यम से करने सीधे राशि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के खाते में जमा हो जाए इसके लिए सीएसपीडीसीएल के साइड में जाकर बिल पेमेंट थ्रो आरटीजीएस, एनइएफटी चुनकर एलटी कन्जूमर को क्लिक बीपी नंबर की प्रविष्टि कर पंजीयन करने पर चालान जनरेट होता है, जिसमें बी.पी.नंबर को जोड़कर यूनिक खाता नंबर बनता है, उसी खाता नंबर से ई-बिल में बेनिफिशरीज इंट्री कर सीधे विद्युत कंपनी को भुगतान होता है। उन्होंने बताया कि सभी शासकीय कार्यालयों के बिजली बिल की लंबी प्राक्रिया से बचने के लिए बिजली बिल भुगतान की सरल प्रक्रिया है।
जिला कोषालय अधिकारी श्री मिर्जा ने बताया कि इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य में जिला कबीरधाम कोषालय बिजली बिल ई-पेमेंट के जरिए करने वाला पहला कार्यालय बना है। उन्होंने बताया कि जिला कबीरधाम के समस्त शासकीय कार्यालयों के बिजली बिल का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से करने के लिए कोषालय अधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया है एवं ई-पेमेंट के माध्यम बिजली बिल भुगतान करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पद्धति पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय कार्यालयों द्वारा अपनाई जा सकती है।