क्षेत्रों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता– कैबिनेट मंत्री श्री अकबर
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने 4 करोड़ 54 लाख 21 हजार रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी
कैबिनेट मंत्री ने 4 करोड़ 12 लाख 91 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 41 लाख 30 हजार रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया
कवर्धा 16 फरवरी 2023 प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 4 करोड़ 54 लाख 21 हजार रूपए की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने 4 करोड़ 12 लाख 91 हजार रूपए की लागत से 45 अलग-अलग विकास कार्या का लोकार्पण किया। उन्होंने जन आकाक्षांओं के अनुरूप 41 लाख 30 हजार रूपए की लागत से स्वीकृत 03 अलग-अलग विकास कार्यो का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी साहू, बोड़ला जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, पार्षद श्री अशोक सिंह, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री दलजीत पाहुजा, श्री अगमदास अनंत सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित जर्जर स्कूल भवन और आंगनबाड़ी भवन की जानकारी मंगाई गई थी। जिसके आधार पर उन गांव में स्कूल और आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए आज भूमिपूजन, लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा की जिन गांव के लिए जरूरत है और छूट गया है उसकी सूची भी मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भवन के निर्माण होने से बच्चों को सभी सुविधा मिलेगी। शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के लिए उचित वातावरण मिलेगा। बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। भवन बनने से नौनिहालों को पढ़ने के लिए भवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण से गांव के छोटे-छोटे बच्चे जिनका माता-पिता के बाद स्कूल ही दूसरा घर है उन्हें यहां अच्छी शिक्षा मिलेगी। आंगनबाड़ी भवन में छोटे-छोटे नन्हे बाल गोपाल अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत कर पाएंगे व आंगनबाड़ी भवन का निश्चित ही ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने 45 कार्यो का किया लोकर्पण
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण ग्राम बांझीमौहा ग्रा.पं. जेवडनखुर्द लागत 11.48 लाख रूपए, प्रा.शाला हेतु अति.कक्ष-02 ग्राम व ग्रा.पं. सोनबरसा लागत 9.42 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. मैनपुरी लागत 6.00 लाख रूपए, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य ग्राम व ग्रा.पं. मैनपुरी लागत 4.71 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण, कबीर आश्रम कुटी ग्राम व ग्रा.पं. लखनपुरकला लागत 5.00 लाख रूपए, नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण ग्राम दुल्लापुर ग्रा.पं. बरदूली लागत 11.48 लाख रूपए, अति.कक्ष निर्माण कार्य (शा.मा.शाला) ग्राम व ग्रा.पं. रेंगाखारखुर्द लागत 4.71 लाख रूपए, नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण ग्राम खैरझिटीखुर्द ग्रा.पं. भेदली लागत 11.18 लाख रूपए, नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. सेमो लागत 11.48 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. सोनबरसा लागत 5.00 लाख रूपए,नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण ग्राम छांटा ग्रा.पं. कोको लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. गांगपुर लागत 11.48 लाख रूपए, उपकरणो के साथ फिटनेस सेंटर ग्राम व ग्रा.पं. सोनपुरीरानी लागत 9.00 लाख रूपए, नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. मड़मड़ा लागत 11.48 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. मड़मड़ा लागत 6.00 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्राम व ग्रा.पं. नेवारी लागत 10.00 लाख रूपए, नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. मोहगांव लागत 11.48 लाख रूपए, उपकरणो के साथ फिटनेस सेंटर ग्राम व ग्रा.पं. मानिकचौरी लागत 9.00 लाख रूपए, उपकरणो के साथ फिटनेस सेंटर ग्राम व ग्रा.पं. जिन्दा लागत 9.00 लाख रूपए, प्राथमिक शाला भवन दीर्घ नवीन कराने योग्य ग्राम दुबहा ग्रा.पं. मिरमिट्टी लागत 6.00 लाख रूपए, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य ग्राम व ग्रा.पं. सुखाताल लागत 8.00 लाख रूपए, आंगनबाड़ी निर्माण कार्य ग्राम व ग्रा.पं. जोराताल लागत 8.00 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्राम तालपुर ग्रा.पं. जोराताल लागत 10.00 लाख रूपए, नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण ग्राम कोडार ग्रा.पं. रेंगाखारखुर्द लागत 11.48 लाख रूपए, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, प्रा.शाला ग्राम व ग्रा.पं. बरपेलाटोला लागत 4.71 लाख रूपए का लोकर्पण किया।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने बोड़ला जनपद अंतर्गत नवीन प्राथमिक शाला भवन ग्राम राली ग्रा.पं. बांटीपथरा लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक शाला भवन ग्राम व ग्रा.पं. बांटीपथरा लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक शाला भवन ग्राम व ग्रा.पं. केशमर्दा लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक शाला भवन ग्राम बोदाई ग्रा.पं. केशमर्दा लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक शाला भवन ग्राम सरोधी ग्रा.पं. जरहानवागांव लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक शाला भवन ग्राम व ग्रा.पं. जरहानवागांव लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक शाला भवन ग्राम बनगौंरा ग्रा.पं. भुरसीपकरी लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक शाला भवन ग्राम व ग्रा.पं. पण्डरिया लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. केशमर्दा लागत 8.00 लाख रूपए, नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. बोदा 03 लागत 8.00 लाख रूपए, नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. खम्हरिया लागत 8.00 लाख रूपए, नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. चिखली लागत 8.00 लाख रूपए, नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. भलपहरी लागत 8.00 लाख रूपए, नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. मिनमिनिया मैदान लागत 8.00 लाख रूपए, नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण ग्राम व ग्रा.पं. बोदा 03 लागत 8.00 लाख रूपए, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा अंतर्गत नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य ग्राम व ग्रा.पं. कुरूवा लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य ग्राम व ग्रा.पं. केजेदाह लागत 11.48 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य ग्राम बाम्हनटोला ग्रा.पं. विचारपुर लागत 11.48 लाख रूपए, आंगनबाडी भवन निमार्ण कार्य ग्राम बाम्हनटोला ग्रा.पं. विचारपुर लागत 6.45 लाख रूपए, अतिरिक्त कक्ष निर्माण प्रा.शा. ग्राम जामंगाव ग्रा.पं. आमगांव लागत 8.32 लाख रूपए कुल 4 करोड़ 12 लाख 91 हजार रूपए के 45 कार्यो का लोकार्पण किया।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने इन कार्यो का किया शिलन्यांस
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटकीपारा में 14.30 लाख रूपए की लागत से खाद्य गोदाम का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत सुखाताल में 7 लाख रूपए की लागत से शासकीय उचित मूल्य की दुकान, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरूवा में 20 लाख रूपए की लागत से नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य कुल 41.30 लाख रूपए की लागत से 03 कार्यो का शिलान्यास किया।
उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार बरसों से जर्जर जिले के स्कूल, आंगनबाड़ी भवन के स्थान पर नए आगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए राज्य शासन से अनुरोध किया था। मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों से आज कबीरधाम जिले के आदिवासी एवं बैगा बाहुल बोडला विकासखण्ड सहित कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा के 2 करोड़ 82 लाख रूपए की लागत से 45 स्कूल, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के क्षेत्र में अंधोसंचना के निर्माण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है, जिससे कि जिले के ग्रामीण बच्चों को स्कूल और आंगनबाड़ी भवन की बेहतर सुविधाएं मिल सके।