RO.No. 13047/ 78
जिलेवार ख़बरेंबिलासपुर

कालेजों में एडमिशन का धमाल, 54 हजार सीटों के लिए 80 हजार छात्रों ने किए आवेदन

बिलासपुर

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंद्ध 121 कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया का आगाज़ हो चुका है, और छात्रों में उत्साह चरम पर है। कोरोना महामारी के पांच साल बाद यह पहला मौका है जब छात्रों को खुला प्रवेश मिल रहा है, और कालेज परिसरों में बेमिसाल भीड़ उमड़ पड़ी है।गुरुवार को कैंपस में हर ओर छात्रों का जोश और उमंग साफ नजर आया। गर्मी और उमस के बावजूद, खिड़कियों पर लंबी कतारों में खड़े होकर छात्र अपने सपनों को साकार करने के लिए तत्पर हैं। इस साल छात्रों के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है। सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी कालेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि अभी तक सिर्फ मेरिट के आधार पर प्रवेश हो रहा था पांच साल में पहली बार है कि प्रथम मेरिट के बाद ओपन प्रवेश किया गया।

बिलासपुर के प्रमुख कालेज जिनमें शासकीय ई-राघवेंद्र राव पीजी विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय, शासकीय जेपी वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सीएमडी पीजी महाविद्यालय,डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय और डीएलएस पीजी कालेज ने सबसे पहले मेरिट सूची का प्रकाशन किया। मेरिट बाद केवल 10 प्रतिशत सीटों में ही प्रवेश हुआ। यही कारण है कि ओपन होने के बाद प्रवेश के लिए होड़ मची हुई है। 22 जुलाई तक ओपन प्रवेश होगा। इस साल लगभग 54 हजार सीटों के लिए 80 हजार छात्रों ने आवेदन किया था।

अभिभावक भी उत्साहित
अभिभावक भी अपने बच्चों के इस नए सफर को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के महत्व को समझते हुए, वे अपने बच्चों को हर संभव समर्थन दे रहे हैं। कालेज प्रशासन ने भी छात्रों और अभिभावकों के सहयोग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष काउंटर लगाए गए हैं, जहां छात्रों को मार्गदर्शन और सहायता दी जा रही है।

शिक्षा का जुनून और उत्साह
शिक्षा का जुनून और कालेज में कदम रखने की खुशी युवाओं में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। छात्र-छात्राओं के चेहरों पर एक नई चमक है। अपने पसंदीदा कालेज में प्रवेश पाकर वे अपने भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। कालेज परिसरों में जहां एक तरफ छात्रों का हर्ष और उल्लास देखा जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ कालेज प्रशासन भी छात्रों की स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और उसके संबंद्ध कालेजों में एक नई ऊर्जा और जोश का माहौल बना हुआ है।

प्रवेश के समय यह दस्तावेज जरूरी
छात्रों को प्रवेश कन्फर्म होने पर प्रवेश शुल्क के साथ कालेजों में अपने दस्तावेज भी जमा करने होंगे। जिसमें कक्षा 10वीं अंकसूची, कक्षा 12वीं अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण), आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो चार पासपाेर्ट साइज फोटो पालक की दो फोटो के साथ स्वंय का मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी जरूरी है। कालेजों में मूल दस्तावेजों की जांच होगी।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button