छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
आज 1 मार्च को जामुल पहुँच रहें है शंकराचार्य
जामुल-धर्मध्वजरक्षक परमधर्माधीश सर्वोच्च गुरु अनंत श्री विभूषित पूर्वम्नाय ऋग्वेदीय गोवर्धनमठ पीठाधीश्वर परमपूज्यनीय शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आज शाम 5:30 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आगमन हो रहा है। जहाँ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शंकराचार्य जी का स्वागत करेंगे।स्वागत पश्चात शंकराचार्य जी दुर्ग से जामुल प्रस्थान करेंगे।दुर्ग से पावर हाउस,छावनी चौक, एसीसी चौक, एसीसी हनुमान मंदिर, गंगाराम दुकान, रावण भाठा, संतोषी चौक, पुरैना तालाब से जामुल उपाध्याय निवास पहुँच कर उपस्थित श्रद्धालुओं को दर्शन प्रदान करेंगे।विशाल हिंदू राष्ट्र धर्मसभा हेतु जामुल में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है