RO.No. 13028/ 149
स्वास्थ्य

बच्चा पहली बार जा रहा है स्कूल तो जरूर सिखाएं ये 6 बातें

कहते ही बच्चे की पढ़ाई-लिखाई घर से ही शुरू होती है। बच्चे जो देखते हैं, वही करते हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चे को न सिर्फ अच्छी आदतें सिखाएं बल्कि समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। एक बच्चे का दिमाग खाली किताब की तरह होता है। इसलिए जो भी उसे सिखाएं बेहद समझदारी, प्यार और धीरज के साथ सिखाएं। बच्चा अगर स्कूल जाना शुरू कर रहा है, तो ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है।

कुछ बातें हैं जो बच्चों को स्कूल भेजने से पहले सिखाने की जरूरत है :

1- बच्चे को साफ-सफाई का महत्व समझाएं, खासकर पर्सनल हाईजीन। उसे बताएं कि स्कूल में जब भी उसे टॉयलट आए या फिर शौच के लिए जाना हो तो वह टीचर या साथ के किसी बच्चे को बताए। इसके अलावा उसे खुद भी शौच के बाद साफ-सफाई करना आना चाहिए। उसे बताएं कि साफ-सफाई न रहने की वजह से कैसे इंफेक्शन फैल सकता है। एक बार ये सभी बातें बच्चों की आदत में शुमार हो गईं तो वह कभी नहीं भूलेंगे।

2- बच्चे को बताएं कि वह किसी के साथ भी लड़ाई-झगड़ा या अभद्र व्यवहार न करे। अगर कोई बच्चा उसे परेशान कर रहा हो तो वह टीचर के अलावा पैरंट्स को भी बताए। सभी के साथ प्यार से पेश आए।

3- इन बातों के अलावा पढ़ाई-लिखाई संबंधी कुछ बेसिक चीजें हैं जो आपको बच्चे को सिखानी चाहिए। जैसे कि उसे ऐल्फ़ाबेट लिखना सिखाएं, गिनतियां सिखाएं और कुछ आसान सी कविताएं भी उसे सिखा सकते हैं। इससे बच्चा स्कूल में जाने पर एकदम से ब्लैंक नहीं होगा।

4- अगर बच्चे को सिर्फ आपके हाथ से ही खाना खाने की आदत है, तो उसकी इस आदत में बदलाव करें। उसे खुद अपने हाथों से खाना सिखाएं। ध्यान रखें कि बच्चा कुछ भी खाने से पहले हाथ अच्छी से धोए।

5- बच्चे को बड़ों का आदर करना सिखाएं। अगर उन्हें कोई कुछ चीज देता है या फिर वे किसी से कुछ लेते हैं तो इसके बदले में थैंक्यू कहना सिखाएं। गलती करने पर सॉरी बोलना भी सिखाएं।

6- बच्चे को सोशल सर्कल की अहमियत और दोस्ती करना भी सिखाएं। ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि बच्चा स्कूल में अकेलापन न महसूस करे और उसे हमउम्र कंपनी मिल सके।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button