खेल जगत
अदिति अशोक ने यूएस महिला ओपन में कट हासिल किया
लैंकेस्टर (अमेरिका)
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यूएस महिला ओपन ने दूसरे दौर में एक ओवर 71 का कार्ड खेला जिससे वह कट में जगह बनाने में सफल रहीं।
पहले दिन अदिति ने तीन ओवर 74 का कार्ड बनाया था जिससे उनका कुल स्कोर चार ओवर का हो गया है। वह लीडरबोर्ड पर संयुक्त 24वें स्थान पर बनी हुई हैं। अदिति ने दूसरे दौर में दो बर्डी लगायी जबकि तीन बोगी कर बैठीं। पहले दौर में उन्होंने तीन बर्डी, चार बोगी और एक डबल बोगी की थी।