दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “फॉलो गुड हेबिट-21 डे चैलेंज” का 2 जून को हुआ समापन
लगभग 1000 लोगो ने इस अभियान से जुड़कर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की आदत को अपनाया

दुर्ग-आज दिनांक को अम्लेश्वर दुर्ग मे हो रहे शिव महापुरान कथा के आखरी दिन पुनः कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी महाराज द्वारा कथा सुनने आए लगभग दो लाख श्रद्धालुओं को दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम “फॉलो गुड हेबिट 21 डे चैलेंज” अभियान से अवगत कराते हुए दो पहिया वाहन चालक के दौरान हेलतेट लगाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात नियम का पालन करने मंच से श्रद्धालुओ से अपील की गई साथ ही दुर्ग पुलिस की अन्य जागरूकता कार्यक्रम एवं कथा स्थल पर की गई व्यवस्था की प्रशंसा की गई।
यातायात पुलिस दुर्ग के जवानों द्वारा कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को “21 डे चैलेज” की जानकारी संबंधित पॉम्प्लेट वितरण किया गयाI साथ ही दुर्ग पुलिस द्वारा विगत 21दिनों से चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत चौक चौराहे, शासकीय एवं प्राईवेट संस्था के कर्मचारी अधिकारीगण, मार्निगवॉक एवं प्ले ग्राउण्ड में आने वाले आमजन, सायं के समय परिवार के साथ पार्क जाने वाले, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल इत्यादि जगहो पर यातायात पुलिस की मूहिम से अवगत कराते हुए बताया गया कि यदि आप 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जायेगाI इसके पश्चात यदि आप बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते है तो आप स्वयं को असुरक्षित एवं असुविधाजनक महसूस करेंगे और इस तरह आपके अंदर एक अच्छी आदत सुमार हो जाती हैI की जानकारी दी गयी जिसमे लगभग 1000 लोगो इस अभियान से जुड़कर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की आदत को अपनाया।