RO.No. 13028/ 149
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

सिकंदराबाद रेल मण्डल में तीसरी रेलवे लाइन के कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

रायपुर-बिलासपुर–दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा । यह कार्य दिनांक 17 जून से 06 जुलाई, 2024 तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा । यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का आवागमन प्रभावित रहेगा ।इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एवं होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का आवागमन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रद्द होने वाली गाडियां :-
01. दिनांक 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 23 एवं 30 जून, 2024 को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 24 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम जंएक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 24 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 26 जून एवं 03 जुलाई, 2024 को एर्णाकुलम से चलने वाली 22816 एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 26, 29 जून एवं 03, 06 जुलाई, 2024 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 24, 27 जून एवं 01 एवं 04 जुलाई, 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 24 जून, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 27 जून, 2024 को रक्सौल से चलने वाली 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 26 जून, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 28 जून, 2024 को रक्सौल से चलने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 22 एवं 29 जून, 2024 को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 24, 26 जून एवं 01, 03 जुलाई, 2024 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 26 जून एवं 03 जुलाई, 2024 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ :-
1. दिनांक 22 जून एवं 05 जुलाई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
2. दिनांक 22 जून एवं 05 जुलाई, 2024 को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
3. दिनांक 27 जून एवं 04 जुलाई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
4. दिनांक 23 एवं 30 जून, 2024 को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
5. दिनांक 23 एवं 30 जून, 2024 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
6. दिनांक 26 जून एवं 03 जुलाई, 2024 को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
7. दिनांक 24, 28 जून एवं 01, 05 जुलाई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
8. दिनांक 23, 26, 30 जून एवं 03 जुलाई, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

Dinesh Purwar

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button