राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

विशेष समर कैंप 2025: ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

भोपाल
तात्या टोपे स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 “विशेष समर कैंप” का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।  खेल संचालक श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि शिविर राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त मंच साबित हुआ है, जहाँ उन्हें केवल खेल प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि बौद्धिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास के भी समग्र अवसर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में खिलाड़ी, खेल अधिकारी व अभिभावक गण उपस्थित थे।

नवाचार से सुसज्जित शिविर: खेल प्रशिक्षण को नया दृष्टिकोण
खेल संचालक श्री गुप्ता ने बताया कि पारंपरिक ग्रीष्मकालीन खेल शिविर को इस वर्ष एक नवाचारपूर्ण स्वरूप दिया गया। पहली बार “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025” को नवीन प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य केवल खेल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व विकास और मानसिक सशक्तिकरण पर भी विशेष बल दिया गया।

खेल संचालक श्री गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में विद्यार्थियों को व्हॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, जूडो, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, कबड्डी, तलवारबाजी, कराते, मल्लखम्ब, टेबल टेनिस, स्केटिंग, कुश्ती, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल, एरोबिक, स्क्वैश, एथलेटिक्स और शूटिंग (राइफल/पिस्टल) का व्यापक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए योग, ध्यान, नेतृत्व कार्यशालाएं, संवाद सत्र और नैतिक शिक्षा जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जो उन्हें एक सशक्त, संतुलित और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में कारगर सिद्ध होंगी।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
“ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025” के समापन समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया। बास्केटबॉल में कुशाल भट्ट व जेसिका जाटव, कराते में वेदांत लखेरा व समायरा शेख, फुटबॉल में नितिन गौर व तनु परिहार, बॉक्सिंग में श्लोक व दीक्षा सेन, कबड्डी में कनिश जोशी व पलक राजपूत, ताइक्वांडों में राकेश शाक्य व अक्षरा वारे, स्केटिंग में आदित्य यादव व हर्षिता कुशवाहा, फेंसिंग में मुकेश साहू व वंशिका पवार, टेबल टेनिस में सुर्यांश ठाकुर व भाव्यश्री, जूडो में बाबा विश्वकर्मा व नंदनी फरकिया, बेडमिंटन में वेदान्य सेन व अन्नया शर्मा, लॉन टेनिस में अमृत भुरतेल व निकिता यादव, मल्लखम्ब में मयंक सेन व दीवा अरूण भारद्वाज, एथलेटिक्स में सत्यम गौर व नंदिनी चौहान, व्हॉलीबॉल में अक्षत पटेल व अंशिका रघुवंशी, कुश्ती में राज प्रजापति व रिषिका यादव, जिम्नास्टिक में मोहक परमार व अदवीका चौहान तथा वेटलिफ्टिंग में विशाल यादव व जया गोस्वामी को पुरस्कृत किया गया।

शिविर के लिये 1 लाख से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
शिविर में सहभागिता के लिये प्रदेशभर से 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने MYMP पोर्टल (www.merayuva.mp.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीयन किया। पंजीकृत विद्यार्थियों की डिजिटल प्रोफाइल तैयार की गई है, जिसका उपयोग भविष्य में खेल प्रतिभा खोज, अकादमी चयन और अन्य योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.13286/93

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button