रायपुर-छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा आदिमजाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को राष्ट्रपति भवन में अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में तोखन साहू को जगह प्रदान की है। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व प्रदान करने एक नए विजन के साथ प्रदेश को नई गति मिलेगी।
मुंगेली जिले के डिंडोरी गांव में 15 अक्टूबर 1969 को जन्मे तोखन साहू के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1994 में हुई. जब वे लोरमी ब्लॉक के सूरजपुरा गांव के पंच चुने गए. इसके बाद वे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और महिला एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.हाल ही के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तोखन साहू को बिलासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को 1,64,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया. चुनाव में साहू को 7,24,937 वोट, जबकि देवेन्द्र यादव को 5,60,379 वोट मिले.