घासीदास नगर के विधायक प्रतिनिधि निखिल ने घर-घर “लाभार्थी संपर्क अभियान” किया शुरू

कई जनोपयोगी योजनाओं के बारे में लोगो को दे रहे जानकारी
भिलाई नगर- भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर विधानसभा के वार्ड 23,घासीदास नगर में विधायक प्रतिनिधि व छाया पार्षद निखिल सोनी ने पूरी टीम के साथ विधायक रिकेश सेन के मार्गदर्शन में घर-घर लाभार्थी जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत घासीदास नगर वार्ड के प्रत्येक बूथ में जाकर भाजपा की टीम लाभार्थियों से जनसंपर्क करते हुए मोदीजी की जनोपयोगी योजनाओं से मिले लाभ पर वे कैसा महसूस कर रहे हैं, यह जानकारी लेते हुए उन्हें अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
लाभार्थी संपर्क अभियान में निखिल की टीम में बूथ अध्यक्ष सुदामा चौहान, शब्बीर खान, खेमू लाल निषाद, कोमल वर्मा, राजकुमार वर्मा, अजय केवट, भूपेंद्र साहू, दीपक पासवान, सोनू मांडवी, दिलीप जायसवाल, गजेंद्र धोते आदि शामिल हैं।




