जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती मरीज के साथ मारपीट करने वाला अपराधी कन्हैया यादव गिरफ्तार
आरोपी ने चुनौती देते हुए कहा था कि पुलिस की हिम्मत नहीं है कि मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सके

आरोपी ने अपने ऊपर अपराध दर्ज न हो,नेताओ से करवाए थे फ़ोन
दुर्ग- दुर्ग जिला अस्पताल में एक मरीज के साथ 28 अप्रैल 2024 को मारपीट करने वाले बदमाश कन्हैया यादव ऊर्फ ऋषि यादव को दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,323,506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।अपराधी ने पुलिस को गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी और अपने ऊपर एफआईआर दर्ज ना हो उसने नेताओ से थाना प्रभारी को फ़ोन तक करवाए थे।पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी होने पर आरोपी के विरुद्ध 13 जून को कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया।
प्रार्थी वासुदेव पनिका उम्र 44 वर्ष पिता स्वर्गीय लक्ष्मण दास निवासी बांसपारा वार्ड क्रमांक 28 दुर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्तमान में वे सिकल सेल एनीमिया (सिकलिंग) की बिमारी से ग्रसित है और उनको पीलिया भी हो गया है जिसकी वजह से जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती होकर इलाज करा रहे है। दिनांक 28 अप्रैल 2024 को करीबन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अस्पताल से बाहर निकल कर सामने की दुकान में गन्ना रस पीने जा रहे थे तभी रास्ते मे चक्कर आने की वजह से प्रार्थी अस्पताल की पार्किंग में बैठ गया था। जहां पचरीपारा निवासी कन्हैया यादव उम्र लगभग 40 वर्ष के द्वारा मरीज को बिना किसी वजह के अचानक 4 से 5 थप्पड़ मार दिए गये और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दी गयीं।प्रार्थी ने बताया कि कन्हैया यादव द्वारा मुझे मारते वक्त कहा गया कि तू मेरी ताकत को नहीं जानता है,पुलिस वाले मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं। पुलिस की हिम्मत नहीं है कि मेरे खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करें।बताया जाता है कि आरोपी आपराधिक किस्म का हैं और दिन भर जिला अस्पताल में डेरा जमाए रहता है।