एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेजर सपना शर्मा सारस्वत सम्मानित

दुर्ग-आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी के कैडेट्स और उन्हें मूर्त रूप देने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने भव्य समारोह में सम्मानित किया।शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग की एनसीसी अधिकारी मेजर सपना शर्मा सारस्वत को भी सम्मान पत्र और पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।मेजर सपना शर्मा सारस्वत के मार्गदर्शन में अनेक विधार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।मेजर शर्मा अपने विधार्थी जीवन में भी एनसीसी की श्रेष्ठ कैंडिडेट रही हैं।शासकीय बिलासा महिला महाविद्यालय बिलासपुर में उन्हें कई बार पुरुस्कृत किया गया है।
आज के सम्मान समारोह में डीजी एनसीसी ले.जनरल गुरबीर पाल सिंह,एडीजी मेजर जनरल ए के महाजन और ब्रिगेडियर बी एस चौहान के साथ ही बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित थे।माननीय मुख्यमंत्री ने और शिक्षा मंत्री ने सभी पुरुस्कृत कैडेट्स और अधिकारियों को बधाई दी है।