आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी भारतीय टीम को आराम नहीं मिलने वाला, सामने आया शेड्यूल
नई दिल्ली
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी भारतीय टीम को आराम नहीं मिलने वाला है. भारतीय टीम जुलाई के महीने में पहले जिम्बाब्वे और फिर श्रीलंका दौरे पर जाएगी. इसके बाद उसे सितंबर में बांग्लादेश और अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. अब भारतीय टीम से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है.
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल जारी
भारतीय टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जाएगी, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 4 टी20 मुकाबले खेलने होंगे. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के ठीक बाद और ऑस्ट्रेलिया टूर से ठीक पहले होगा. बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से होनी है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की ओर से 21 जून (शुक्रवार) को टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा. इसके बाद टीमें 10 नवंबर को होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए गकेबरहा जाएंगी. फिर सेंचुरियन (13 नवंबर) और जोहानिसबर्ग (15 नवंबर) में बाकी के दो मैच खेले जाएंगे. पिछले दौरे पर दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी.
सीएसए के अध्यक्ष लॉसन नायडू ने कहा, 'मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वो साउथ अफ्रीकी क्रिकेट और सामान्य रूप से विश्व क्रिकेट को निरंतर समर्थन देता है. भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी दौरा अद्भुत सौहार्द और रोमांचक क्रिकेट से भरा होता है. मुझे पता है कि हमारे फैन्स इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे, जिसमें दोनों टीमों की असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन होगा.'
वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, 'भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हमेशा से एक गहरा और मजबूत रिश्ता रहा है, जिस पर दोनों देश गर्व करते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीकी फैन्स से लगातार अपार प्रशंसा और प्यार मिला है. यह भावना साउथ अफ्रीकी टीम के प्रति भारतीय फैन्स में भी उतनी ही प्रबल है. मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी सीरीज एक बार फिर मैदान पर क्रिकेट की उत्कृष्टता को उजागर करेगी.'
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (2024)
8 नवंबर- पहला टी20, डरबन
10 नवंबर- दूसरा टी20, गकेबरहा
13 नवंबर- तीसरा टी20, सेंचुरियन
15 नवंबर- चौथा टी20, जोहानिसबर्ग