RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

भारत ने ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया, रविंद्र जडेजा ने राहुल द्रविड़ को गोद में उठाया

नई दिल्ली
टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से शकिस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से 24 जून को खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने पहले बॉलिंग करते हुए भारत को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की लेकिन सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या के बीच हुई साझेदारी की बदौलत भारत ने 181 रन बनाए। इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी के आगे अफगानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मैच खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस को अब बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड का इंतजार रहता है और इस मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक अलग नजारा देखने को मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में विजयरथ पर सवार है। टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के साथ ही सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। फील्डिंग मेडल सेरेमनी ने एक बार सबका ध्यान खींचा है, हालांकि इस बार इसमें थोड़ा बदलाव किया है। मेडल सेरेमनी के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर जीतने वाले खिलाड़ी को मेडल दे रहे हैं। रवि शास्त्री, युवराज सिंह इसका हिस्सा बन चुके हैं। गुरुवार को भारतीय टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने जडेजा को मेडल पहनाया, जिन्होंने इस बार बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड जीता। कोच द्वारा मेडल देने के दौरान ड्रेसिंग रूम का मौहाल काफी मजेदार था।
 
बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देने के लिए कोच राहुल द्रविड़ को बुलाया। द्रविड़ ने जडेजा के पास जाकर उन्हें मेडल पहनाया, इस दौरान जडेजा खुद को रोक नहीं सके और कोच को गोद में उठा लिया। जिससे ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी काफी उत्साहिस हो गए। विराट कोहली फील्डिंग मेडल जीतने की रेस में अक्षर पटेल का नाम सुनकर हंस पड़े। जडेजा ने मैच में एक विकेट लिया और फील्डिंग के दौरान उन्होंने पॉइंट की दिशा में हजरतुल्लाह जजई का कैच लपका, इसके बाद मोहम्मद नबी और राशिद खान के दो शानदार कैच पकड़े।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button