RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

मंत्री श्री सारंग ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश

भोपाल
सहकारिता और खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि हमारे देश ने योग के माध्यम से संपूर्ण विश्व को एक नए तरह से जीवन जीने का संदेश दिया है। यह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व का ही प्रभाव है कि आज देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में भी योग दिवस मनाया जा रहा है। श्री सारंग ने यह बात आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विदिशा में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम में कही।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि योग को सभी अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनाएं। उन्होंने कहा कि योग शरीर का व्यायाम नहीं बल्कि सांसों का नियंत्रण भी है। संयम की भावना और अनुशासन का भाव भी है। उन्होंने युवाओं को अपने जीवन में योग को शामिल करने का आव्हान किया। उन्होंने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए विशेष कर युवाओं को संदेश दिया है कि वह नशे से पूरी तरह से दूर रहें। देश के युवा संयम के साथ अनुशासित होंगे तभी देश का नव निर्माण होगा और स्वामी विवेकानंद जी का सपना साकार होगा। जिसमें उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की होगी और हिंदुस्तान विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा।

मंत्री श्री सारंग ने सामूहिक अंतर्राष्ट्रीय दसवें योग दिवस कार्यक्रम में अन्न संवर्धन अभियान अंतर्गत अन्न प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने जिला खेल स्टेडियम परिसर में योग दिवस कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और अन्न प्रोत्साहन योजना के तहत निर्मित खाद्य सामग्री में से खीर का सेवन कर प्रशंसा जाहिर की।

मंत्री श्री सारंग ने आव्हान किया कि श्री अन्न को ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि अन्न श्री स्वास्थ्यवर्धक है और हमें अनुशासित रखने का कार्य करता है। उन्होंने अधिक से अधिक श्री अन्न का उपयोग करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि जैसा अन्न वैसा मन। जैसा अन्न हम ग्रहण करेंगे वही हमारे अचार विचार में आएगा। कार्यक्रम में विधायक श्री मुकेश टंडन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीरसिंह रघुवंशी, श्री मनोज कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button