RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

UP में 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए

 लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों (ips officers) का ट्रांसफर कर दिया है. इसी के साथ लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioners) भी बदल दिए गए हैं. सरकार की ओर से अफसरों के तबादलों की सूची जारी कर दी है.

जानकारी के अनुसार, अमरेंद्र सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. वहीं प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को एडीजी जोन बरेली मनाया गया है. पीसी मीणा को एडीजी पुलिस आवास निगम बने हैं. इनके अलावा एसबी शिरडकर एडीजी जोन लखनऊ बनाए गए हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे बीके सिंह एडीजी साइबर क्राइम बने हैं.

उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए

किसे कहां मिली तैनाती

 तरुण गाबा को  पुलिस कमिश्नर प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

 प्रशांत कुमार द्वितीय  आईजी रेंज लखनऊ मे तैनाती दी  गई है। 

विद्यासागर मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रामपुर में बनाया गया है। 

लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशकर अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात किया गया है।

बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद मीणा को सीएमडी पुलिस आवास निगम में नई तैनाती मिली है।

लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह को अब साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है।

राजेश द्विवेदी ेको एसपी कुंभ प्रयागरा बनाया गया है।

यमुना प्रसाद डीसीपी नोएडा के रूप तैनाती मिली है।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी को अब रेलवे की जिम्मेदीरी दी गई है। 

रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर ट्रांसफर किया गया है।

विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार को सीबीसीआईडी तैनाती मिली।

आईपीएस रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा के साथ-साथ विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक के सत्यनारायण को सीबीसीआईडी से हटाकर यातायात एवं सड़क सुरक्षा विभाग में ट्रांसफर कर दिया है।

आईपीएसबीडी पाल्सन को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं प्रकाश डी को Adg रेलवे बनाया गया है. इनके अलावा JN सिंह को एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाया गया है. एलबी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी बनाए गए हैं. रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ-साथ Adg SSF का भी चार्ज सौंपा गया है. के. सत्यनारायण एडीजी ट्रैफिक बनाए गए हैं. वहीं बीडी पाल्सन को एडीजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दी गई है.

तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है. वहीं प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ बने हैं. इनके अलावा विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज बनाया गया है. यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा की जिम्मेदारी मिली है.

इससे पहले जनवरी में भी बड़े पैमाने पर हुए थे ट्रांसफर

बता दें कि इससे पहले जनवरी 2024 में भी प्रदेश सरकार ने कई अफसरों के तबादले किए थे. उस वक्त पहले 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इसके बाद 33 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इनमें कुछ ऐसे भी अधिकारी शामिल थे, जिनके ट्रांसफर में संशोधन भी किया गया था. सरकार ने जब तबादले की लिस्ट जारी की थी तो माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये तबादले किए जा रहे हैं.

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button