बैंक में सीसीटीवी फुटेज में महिला किसान के कुर्ते की जेब से रुपये निकालते नजर आई
भोपाल
पुराने शहर के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित एक बैंक में रकम जमा कराने पहुंचा एक किसान के साथ जेबकटी की वारदात हो गई। अज्ञात महिला बदमाश ने किसान की जेब से 01 लाख रुपये निकाल लिए और फरार हो गई। किसान ने जब काउंटर पर पहुंचकर रकम जमा करने के लिए कुर्ते की जेब में हाथ डाला, तब उसे घटना का पता चला। जेबकटी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस सीसीटीवी में कैद हुलिए के आधार पर महिला बदमाश की तलाश कर रही है।
यह है मामला
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक निशातपुरा स्थित राजीव कालोनी में रहने वाले 38 वर्षीय आबिद खान किसानी करते हैं। 19 जून को उन्होंने सोयाबीन बेचा था। उसके बदले में उन्हें एक लाख रुपये मिले थे। वह इस रकम को जमा करने इंडियन बैंक पहुंचे थे। इसी बैंक में उनका खाता है। बैंक में पहुंचकर उन्होंने राशि जमा करने के लिए उन्होंने फार्म भरा। उसके बाद रुपये जमा करने काउंटर पर पहुंचे। लेकिन रुपये निकालने के लिए जब उन्होंने अपने कुर्ते की जेब में हाथ डाला, तो रुपये गायब थे। इस पर उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी बैक प्रबंधन को दी। जब वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए गए, तो उसमें एक महिला किसान की जेब से रुपये निकालते हुए नजर आई। गुरुवार को आबिद ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।