श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी में योग दिवस मनाया गया

भिलाई-अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवम आई क्यू एसी के तत्वाधान में योग पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रभारी प्राध्यापक डॉ प्राची निमजे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ मन और तन ही जीवन का प्रमुख तत्व है,हम योग के जरिए इन्हे सुदृढ़ कर सकते है।नशा उन्मूलन में भी योग की महत्व पूर्ण भूमिका है।विधार्थियों को भी नियमित रूप से योग के प्रमुख आसनों को करना चाहिए जिससे उनका कंसंट्रेशन बढ़ेगा और याददाश्त तेज होगी।
प्रशिक्षकों ने सभी शिक्षकों एवम कर्मचारियों,विधार्थियों को योग केप्रमुख आसान कराए।टूरिज्म डिपार्टमेंट के सौजन्य से विधार्थियों को टी शर्ट एवम कैप प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ संजीव कुमार ने आभार प्रदर्शन किया।