श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कैंपस इंटरव्यू में 14 विधार्थी सफल
भिलाई-श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में ओपन कैंपस काआयोजन किया गया जिसमे विभिन्न महाविद्यालयों के विधार्थी शामिल हुए।प्रभारी प्राध्यापक डॉ विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध टेक्नो टास्क लिमिटेड कंपनी द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू लिया गया।कंपनी के एच आर मिलिंद कुमार के द्वारा पहले विधार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद इंटरव्यू लिया गया।सामान्य ज्ञान,कंप्यूटर कौशल के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल्स पर परखा गया। मिलिंद कुमार ने बताया की शामिल अधिकांश विधार्थी कंप्यूटर कौशल और संप्रेषण कला में माहिर दिखे।उन्होंने 14 विधार्थियों का चयन किया। इन्हे कंपनी के स्थानीय कार्यालय में प्रशिक्षण उपरांत पोस्टिंग मिलेगी।उल्लेखनीय है की टेक्नो टास्क लिमिटेड कंपनी की टेडेसरा,रायपुर तथा खुर्सीपार में शाखाएं है। आज के आयोजन में विश्विद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा,डायरेक्टर डॉ सुशील चंद्र तिवारी,सहायक कुलसचिव विनय पीताम्बरण ने विधार्थियों को। शुभकामनाएं दी।
प्लेसमेंट सेल के धीरेंद्र पराते,झगेश्वर प्रसाद,एकता मिश्रा ने सक्रिय सहयोग दिया।आज के इस ओपन कैंपस में दुर्ग के साथ ही राजनांदगांव,बालोद, रायपुर के विधार्थी शामिल हुए। अंत में कुलपति महोदय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मिलिंद कुमार को सम्मानित किया।