खेल जगत
स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं झेल सके : माक्ररम
ब्रिजटाउन
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में उनकी टीम स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं झेल सकी। विराट कोहली के 76 रन और डैथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह तथा हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया।
माक्ररम ने हार के बाद कहा, ‘‘फिलहाल तो निराश हूं। इससे उबरने में समय लगेगा। हमने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी भी अच्छी रही लेकिन जीत तक नहीं पहुंच सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई मैचों में देखा कि आखिरी गेंद तक कुछ नहीं कह सकते। स्कोरबोर्ड का दबाव हमेशा था। यह अच्छा मैच था और इसने साबित किया कि हम फाइनल खेलने के हकदार थे।’’