RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित, विराट-बुमराह हुए इमोशनल

भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम आज यानी 4 जुलाई को मुंबई पहुंची है, जहां भारतीय टीम ने विक्ट्री परेड किया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड किया है। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक प्रोग्राम हो रहा है। मुंबई एयरपोर्ट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक भारतीय फैंस अपने चैंपियंस की एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे। इससे पहले सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खिलाड़ी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरे थे। कुछ देर होटल में आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। शाम 5 बजे के करीब भारतीय खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। 29 जून को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम कई दिनों तक बारबाडोस में ही तूफान के चलते फंसी रही थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह के भरसक प्रयास के चलते आज चार्टर्ड फ्लाट के जरिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंची। टीम इंडिया का स्वागत बड़े ही जोरो-शोरो के साथ किया गया। दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम तय है। पहले टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड मुंबई के लिए रवाना होगी। शाम 5 बजे से मुंबई में रोड शो होगा, इसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में टीम इस जीत का जश्न मनाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

कोहली ने बुमराह की तारीफ की
विराट कोहली ने प्रोग्राम के दौरान कहा कि वह और रोहित हमेशा भारत के लिए ट्रॉफी जीतना चाहते थे। उन्होंने कहा कि विश्व कप जीतने के बाद उनका रोहित से सीढ़ियों पर गले लगना इमोशनल पल था, जिसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे। विराट कोहली ने बुमराह की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसे खिलाड़ी का ज़िक्र करना चाहूंगा जिसने हमें बार-बार वापसी दिलाई और उसने जो आखिरी ओवरों में किया वह अभूतपूर्व था। उन्होंने कहा कि विश्व कप फाइनल जीतने के बाद पहली बार उन्होंने रोहित को इतना इमोशनल देखा था। विराट कोहली ने स्टेडियम में आए सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा कि हमने सड़कों पर जो देखा, वह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा।

भारतीय खिलाड़ियों ने लगाया ग्राउंड का चक्कर
भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद ग्राउंड का चकक्र लगाकर फैंस का अभिवादन किया। इस दौरान रोहित और अन्य खिलाड़ी टेनिस बॉल देते हुए नजर आए। खिलाड़ियों ने टी-शर्ट भी बांटे।

भारतीय टीम को मिले 125 करोड़
बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने भारतीय टीम को टी20 विश्व कप जीतने के बाद 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी देने का ऐलान किया था। विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये दिए गए। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।

राहुल द्रविड़ नहीं भूल पाएंगे ये दिन
राहुल द्रविड़ ने वानखेड़े स्टेडियम में कहा कि मैं इस प्यार को मिस करूंगा। आज रात मैंने सड़कों पर जो देखा, मैं उसे कभी नहीं भूलूंगा। राहुल द्रविड़ ने कहा है कि टीम एक परिवार की तरह है। इन्होंने जो किया है, वह अविश्वसनीय। रोहित शर्मा ने शानदार नेतृत्व किया। मैं इस प्यार को मिस करूंगा। आज हमने जो देखा वह अद्भुत है। मैं आज यहां बाकी सपोर्ट स्टाफ की वजह से खड़ा हूं।

हाउसफुल स्टेडियम में रोहित बोले
विक्ट्री परेड के खत्म होने के बाद भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में हैं, जहां पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया है। रोहित ने कहा है कि ये ट्रॉफी पूरे देश के लिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना बहुत सम्मान की बात थी। मैं काफी खुश और राहत महसूस कर रहा हूं। भारतीय टीम और बीसीसीआई की ओर से सभी का धन्यवाद।

स्टेडियम में फैंस के साथ थिरके खिलाड़ी
स्टेडियम में एंट्री लेने के बाद खिलाड़ियों ने फैंस के साथ थिरकते हुए नजर आए। पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाकर फैंस का अभिवादन किया।

रोहित-कोहली ने एकसाथ उठाई ट्रॉफी
रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर साथ में ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। विक्ट्री परेड के दौरान दोनों खिलाड़ी एक साथ ट्रॉफी के साथ नजर आए।

कोहली- हार्दिक सबसे आगे
भारतीय फैंस के सबसे चहेते विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने ज्यादा इंतजार नहीं करवाया है। विक्ट्री परेड शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही खिलाड़ी बस के ऊपर पहुंच गए हैं। अन्य खिलाड़ी भी वहां मौजूद हैं। बस के दोनों तरफ भारी पुलिसकर्मी तैनात है और साथ-साथ में चल रहे हैं, उनके आस-पास हजारों की संख्या में समर्थक भी जा रहे हैं।

हार्दिक भारतीय झंडे के साथ
हार्दिक पांड्या बस के ऊपर सबसे आगे खड़े होकर भारतीय झंड़े को लहरा रहे हैं। विराट कोहली उनके बगल में खड़े हैं। खिलाड़ी भी इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button