नगर की सड़को में आवारा घूमने वाले पशुओं के गले में बांधी जा रही है रेडियम की पट्टियां
नगर की सड़को में आवारा घूमने वाले पशुओं के गले में बांधी जा रही है रेडियम की पट्टियां
नगर निगम एवं यातायात पुलिस द्वारा की जा रही है संयुक्त कार्यवाही
सिंगरौली
नगरीय क्षेत्र के सड़को में आवारा घूमने वाले पशुओं के गले में नगर निगम एवं यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर रेडियम पट्टिया बाधी जा रही है ताकि शहरी क्षेत्र में असमय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्रायः यह देखने मे आता है कि नगर की सड़को में रात्रि के समय आवारा गौ वंशो की मौजूदगी बनी रहती जिससे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो चालको को अधेरे में पशु नही दिखाई देते जिस कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावन बनी रहती है । नगर नगम आयुक्त डी.के शर्मा के नेतृत्व मे यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत निगम की पूरी टीम, यातायात पुलिस टीम के साथ मंजन मोड़ से मस्जिद चौराह तक पैदल मार्च करते हुए गए। इस अभियान के दौरान मुख्य मार्ग पर बैठे हुए उन सभी जानवरों को हटाया गया स साथ ही रास्ते में जितने भी आवारा जानवर मिले उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए और उनके सींगो पर रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। इन रिफ्लेक्टिव बेल्ट की खासियत यह है कि जब भी इन पर लाइट पड़ती है तो यह चमकता है जिससे दूर से ही वाहन चालकों को यह पट्टियां चमकती हुई दिख जाती है। जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते है और अकस्मात घटना होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने कहा कि निगम के इस ‘सकारात्मक प्रयास’ का परिणाम यह रहता है कि रात के अंधेरे में सड़क पर घूम रही या बैठी गौ माता भले नजर ना आए लेकिन रिफ्लेक्टर पट्टी लगी होने से दूर से ही लाइट पढ़ने से ये चमकाने लगती है जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं । इसके साथ ही निगम आयुक्त ने पशु मालिको से आग्रह किया कि वे अपने मावेशियो को बाध कर रखे सड़क दुर्घटना के समय मवेशी भी घायल होते है। जब हम जानवरों को पलते हैं तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी देखभाल और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। इसके साथ ही निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि ऐसे पशु मालिकों को चिन्हित कर नोटिस के साथ उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाये।इस दौरान यातायात प्रभारी विद्यावारधि तिवारी, नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस, संतोष तिवारी सहित निगम एवं यातायात पुलिस के जावान उपस्थित रहे।