RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

डिंडौरी में हुआ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ

 डिंडौरी
 प्रदेश के समस्त 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर में किया गया। इसी कड़ी में जिले के शासकीय चंद्रविजय कॉलेज डिंडौरी को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की श्रेणी में अपग्रेड कर चयनित किया गया है। सांसद  फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक शहपुरा  ओमप्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ, पौधरोपण, अवलोकन एवं विद्यार्थी बस सेवा का उदघाटन किया गया।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद  कुलस्ते कहा कि उन्होंने एक्सीलेंस शब्द पहली बार तब सुना जब जबलपुर साइंस कॉलेज को एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा मिला था। आजादी के बाद उच्च शिक्षा में सुधार व परिवर्तन करने के लिए अनेक समितियों का गठन किया गया था। इन समितियों ने अपनी- अपनी रिपोर्ट में अलग- अलग सुझाव प्रस्तुत किये थे। कुछ लोगों का मानना था कि पुरानी शिक्षा प्रणाली में व्यक्तित्व विकास के लिए व्यवस्था नहीं है। कुछ ने माना कि शारीरिक क्षमता व चारित्रिक विकास पर ध्यान दिया जाना चाहिये। प्राथमिक स्तर पर बच्चों को संस्कार व शिक्षा देकर उनके भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई, जिसमें उक्त बातों का विशेष ध्यान रखा गया।
      विद्यार्थियों को अपने विचार व्यक्त किये और विद्यार्थियों को शिक्षा में बहूआयामी पहलुओं को शामिल कर व्यक्तित्व निर्माण पर जोर देने के लिए कहा गया। शिक्षा के मूल्यों को आत्मसात कर बेहतर समाज एवं बेहतर नागरिक बन देश के भविष्य में सहयोग करें। इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्रसारण को भी देखा व सुना गया।
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए 1 जुलाई से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. तुलसी करचाम ने बताया कि राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क बस सेवा 1 जुलाई से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी में शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर बस सुविधा संचालित की जा रही है। बस संचालन महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति द्वारा किया जायेगा। जिसमें प्रति विद्यार्थी को 30 रूपये देय होगा। बस संचालक विद्यार्थियों को 30 रुपये प्रति महीने शुल्क के साथ मार्ग समनापुर तिराहा-भोंदूटोला चौराहा-ओबीसी छात्रावास मंडला बस स्टैंड कंपनी चौक-कलेक्ट्रेट तिराहा-भारत माता चौक-जबलपुर स्टैंड-देवरा तिराहा-जबलपुर स्टैंड-सुबखार तिराहा-कॉलेज स्टैंड तक छोड़ेगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. तुलसी करचाम के निर्देशन में बस संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसके नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र राजपूत एवं डॉ. ए. एस. उद्दे, डॉ बिजलेश धुर्वे समिति के सदस्य हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button