राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

अब महाराष्ट्र में नए आंदोलन की आहट, आरक्षण पर हाथ जला चुके NDA को नई टेंशन: प्रमुख प्रकाश अंबेडकर

महाराष्ट्र
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने ऐलान किया है कि वह 25 जुलाई से महाराष्ट्र में आरक्षण बचाओ यात्रा निकालने जा रहे हैं। उनकी इस यात्रा का मकसद राज्य में मिल रहे एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का बचाव करना है और एससी-एसटी समुदाय की स्कॉलरशिप की राशि को दोगुना करवाना है। यह यात्रा पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और पश्चिमी विदर्भ से होकर गुजरेगी।

प्रकाश अंबेडकर के इस ऐलान से राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार की मुशिकलें बढ़ सकती हैं क्योंकि एक तरफ मराठा ओबीसी आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ओबीसी समुदाय अपने हितों की रक्षा करने के लिए आवाज उठा रहा है। इस बीच प्रकाश अंबेडकर का आंदोलन आग में घी की तरह काम कर सकता है। अंबेडकर ने उन इलाकों ने अपनी यात्रा निकालने का ऐलान किया है, जहां हालिया लोकसभा चुनावों में महायुति को झटके लगे हैं।

यह यात्रा 25 जुलाई को दादर चैत्यभूमि से शुरू होगी, जो कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, उस्मानाबाद, बीड, लातूर, नांदेड़, यवतमाल, अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, जालना होते हुए  8 अगस्त को छत्रपति संभाजीनगर में समाप्त होगी।

प्रकाश अंबेडकर ने ऐसे समय इस आंदोलन का ऐलान किया है, जब कुछ ही महीनों बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बड़ी बात यह है कि अंबेडकर ने एनडीए की कमजोर कड़ी को अपना हथियार बनाया है। यानी जिन-जिन इलाकों में लोकसभा चुनावों में एनडीए का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, वहां अंबेडकर ओबीसी और एससी-एसटी मतदाताओं को उनके खिलाफ करने की कवायद में जुटे हैं।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button