
रायपुर-रायपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति का कार्य30.06.2024 को समाप्त हो चुका है मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का पुनर्गठन पुनः 2 वर्ष के लिए किया जाना है। जिसकी अवधि एक साथ 01.07.2024 से 30.06.2026 तक होगी।रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति में क्षेत्र के रेल उपयोगकर्ताओं के प्रमुख हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन एवं एसोसिएशन के प्रमुख के लिए संगठनों के सदस्यों को नियुक्त करने के लिए स्थानीय चैंबर्स कॉमर्स, ट्रेड एशोसिऐन, और उद्योग तथा कृषि संगठन,उपभोक्ता संरक्षण संगठन,दिव्यांग एसोसिएशन आदि रायपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टाटा बाबू राव,(फोन.नंबर-9752877994) टी.नाग,(फोन.नंबर-9752877957) मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एल विद्यासागर (फोन.नंबर-9752877996) वाणिज्य निरीक्षक यादव राम ध्रुव,(फोन.नंबर-9669212718) वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक ब्रिजेश सिंह,(फोन.नंबर-9752877991) को सदस्यों के नाम सहित अपना पत्र दे सकते हैं।जिससे मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति में सदस्यों की नियुक्ति की जा सकती है ।