जिलेवार ख़बरें

रायपुर मेंसूटकेस में मिला युवक का शव, हत्या कर सीमेंट भरकर सुनसान इलाके में फेंका, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर एक सनसनी वारदात सामने आई है। यहां एक बड़ी पेटी के अंदर सूटकेस में एक युवक की लाश मिली है। इलाके में लाश मिलने से हडकंप मच गया। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि किसी ने युवक को मारकर उसकी लाश को सूटकेस में डाला, फिर उसेक ऊपर सीमेंट डाल दिया और मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

दरअसल, पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। यहां के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में लाश मिली है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों के माध्यम से वारदात की जानकारी हुई है। हालांकि लाश किसकी है उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को इंद्रप्रस्थ इलाके के वंडरलैंड वाटर पार्क के पास सुनसान इलाके में एक बड़ी पेटी संदिग्ध हालात में पड़ी मिली। जिसके अंदर सूटकेस था। जब राहगीरों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूटकेस खोल कर देखा तो अंदर का एक युवक का शव मिला। जिसे बुरी तरह मोड़कर रखा गया था। उसके पैर बंधे हुए थे। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

अंकित वारदात का मास्टरमाइंड है। वो पेशे से वकील भी है। लाश फेंकने ले जाते वक्त पति और पत्नी CCTV कैमरे में कैद हुए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे।

मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 का है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी लाश को टीन की बड़ी पेटी के अंदर डालकर फेंकने ले जा रहे हैं। कार में 2 लोग सवार हैं। वहीं कार के आगे-पीछे स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवती भी मंडरा रही थी।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चालाकी से कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया। गाड़ी अल्टो है, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए नंबर प्लेट सेन्ट्रो का इस्तेमाल किया गया। सामने पूरा नम्बर प्लेट है, लेकिन पीछे से नंबर प्लेट को तोड़ा गया।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, रायपुर के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 के पास पेटी में रखकर युवक की सड़ी हुई लाश फेंकी गई है। दोपहर बाद से पूरे इलाके में लाश की गंध इतनी फैल रही थी कि शाम होते-होते लोग झाड़ियों में देखने पहुंच गए। वहां ट्रंक देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने जब ट्रंक खुलवाया तो लाश सूटकेस में ठूंसी हुई मिली। सूटकेस में सीमेंट का प्लास्टर था। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार सीमेंट का मोटा प्लास्टर करने से लाश सड़ने पर दुर्गंध नहीं उठती। हत्यारों ने इसी वजह से कत्ल के बाद युवक की लाश को ट्रंक में ठूंसा, फिर उसमें सीमेंट का प्लास्टर किया।

इसके बाद चेन लगाकर सूटकेस बंद किया, फिर भी जब दुर्गंध उठने लगी तो पकड़े जाने के डर से सूटकेस को पेटी में रखकर इंद्रप्रस्थ के सुनसान इलाके में फेंक दिया।

CCTV खंगाले जा रहे

एडिशनल एसपी दौलत पोर्ते ने बताया कि फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस को किसने और कब यहां रखा है।

क्या कहना है पुलिस का

एडिशनल एसपी ने कहा कि हत्या करके युवक का शव फेंका गया होगा। वहीं, कॉलोनी में लाश मिलने की वारदात के बाद हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button