RO.No. 13047/ 78
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भिलाई इस्पात मजदूर संघ मनाएगा 23 जुलाई को अपना स्थापना दिवस

भिलाई-मान्यता प्राप्त यूनियन भिलाई इस्पात मज़दूर संघ द्वारा 21 जुलाई को भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 में संघ के सभी सम्माननीय पदाधिकारी,कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई ।जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के 70 वें वर्ष में पदार्पण के अवसर पर महात्मा गाँधी कला मंदिर भवन सिविक सेंटर भिलाई में दिनांक 23 जुलाई दिन मंगलवार को शाम 6.30 बजे उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा ।

इस गरिमामय कार्यक्रम में समाज में अपना विशेष योगदान देने वालो को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा ।उत्कृष्ट सम्मान समारोह में उत्कृष्ट श्रमिकों, सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं, उत्कृष्ट कार्यों में योगदान देने वाली मातृशक्तियों, खिलाड़ियों, स्वास्थ कर्मियों, शिक्षकों, संगीत एवं कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले कलाकारों एवं भिलाई प्रेस क्लब ,महिला समाज,श्री राम जन्मोत्सव समिति,वैदेही महिला भजन मण्डली, श्री श्री मातृ शक्ति महिला मण्डल,स्वच्छ धरा वेलफ़ेयर समिति,पर्यावरण मित्र मण्डल एवं बी एस पी वर्करस कांट्रेक्टर एण्ड लेबर वेलफ़ेयर सोसाइटी , श्री रमेश चंद्र फ़ाउंडेशन,श्री सत्य साई सेवा समिति ,भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आदि का सम्मान किया जायेगा ।

इस कार्यक्रम में अतिथि प्रेम प्रकाश पांडेय पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर, दिनेश कुमार पाण्डेय प्रदेश महामन्त्री भारतीय मज़दूर संघ छत्तीसगढ़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे ।

आज की बैठक में संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू,वशिष्ठ वर्मा, सन्नी ईपपन ,डिल्ली राव,प्रदीप कुमार पाल, जोगेन्द्र कुमार,अनिल गजभिये ,जगजीत सिंह,मृगेंद्र कुमार, गौरव कुमार,राजनारायन सिंह,भूपेन्द्र बंजारे,सुधीर गडेवाल,गंगा राम चौबे,दीपक मिश्रा,ए .वेंकट रमैया,पूरन लाल साहू, अखिलेश उपाध्याय, प्रभाकर होतरी,राकेश उपाध्याय,नवनीत हरदेल,संजय कुमार साकुरे,प्रकाश सोनी,जांन आर्थर,सुबोधित सरदार,नागराजू,दीनानाथ जैसवार,आर के सोनी,घनशयाम साहू,राजेंद्र सिंह ठाकुर,संतोष सिंह,भागीरथी चन्द्राकर,अनिल बिसेन,ईश्वर साहू,राजीव सिंह,मुरारी कुमार,बिबास सिन्हा,प्रमोद कुमार,दिनेश कुमार हिरवानी,एम आर मूर्ति,संतोष जगन्नाथ नाले राजेश बघेल प्रशांत सीरसागर ,यशपाल ताम्रकर वेंकट राव आदि उपस्थित थे ।

Dinesh Purwar

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button