राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
इंदौर विजय नगर में 65 साल के बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया
इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इंदौर के विजय नगर थाना इलाके के बड़ी भमोरी में रहने वाले एक 65 वर्षीय वृद्ध ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम विजय शुक्ला बताया जा रहा है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विजय शुक्ला ने अपने मकान में लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. उसने 12 बोर राइफल से बिस्तर पर लेटे-लेटे अपने गले पर फायर किया. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है. हालांकि, यह बताया जा रहा है कि उसने मरने से पहले अपनी बेटी को एक मैसेज किया था.
अब विजय नगर पुलिस केस फाइल करने के बाद जांच में जुट गई है. पुलिस टीम का कहना है कि जल्द ही सभी पहलुओं की जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा.