RO.NO.12879/162
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर पीएम मोदी को लिखा आतंकवादी, कनाडाई सांसद भी निशाने पर

ओटावा

 कनाडा में स्वामीनारायण संप्रदाय के हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है। मंदिर की दीवारों पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र के बारे में अपमानजनक बातें लिखी गई हैं। इसके साथ ही कनाडा के एक सांसद को भी निशाना बनाया गया है। ब्रिटिश कोलंबिया के एडमोंटन स्थित हिंदू मंदिर की दीवारों पर पीएम मोदी को आतंकवादी और कनाडा का विरोधी लिख दिया गया। कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या ने मंदिर पर हमले को मुद्दा उठाया है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों इस मुद्दे को गंभीरता से लेने को कहा है। कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों के उभार के बाद से हिंदू मंदिरों पर हमलों में तेजी आई है। कनाडा और अमेरिका में सक्रिय खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सार्वजनिक रूप से हिंदुओं को भारत वापस जाने को कहा था।
कनाडाई सांसद ने शेयर की तस्वीरें

कनाडाई सांसद चंद्रा आर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें शेयर करते हुए मंदिर को नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'एडमोंटन में बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर में फिर से तोड़फोड़ की गई है। पिछले कुछ वर्षों में ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों में नफरत से भरी पेंटिंग के साथ तोड़फोड़ की जा रही है।'

खालिस्तानियों ने किया हमला

उन्होंने इसके पीछे खालिस्तानी चरमपंथियों के शामिल होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछले साल सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सार्वजनिक रूप से हिंदुओं से भारत वापस जाने का आह्वान किया था। पन्नू ने भारत को आतंकवादी घोषित कर रखा है। उन्होंने आगे कहा, 'खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन और वैंकूवर में (भारतीय) प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का सार्वजनिक रूप से जश्न मनाया और घातक हथियारों की तस्वीरें लहराईं।'

हिंदू-कनाडाई चिंतित

कनाडाई सांसद ने बताया कि खालिस्तानी चरमपंथी अपनी नफरत और हिंसा की सार्वजनिक बयानबाजी से आसानी से बच निकलते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं फिर से रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं। हिंदू-कनाडाई वास्तव में चिंतित हैं। इस बयानबाजी को हिंदू-कनाडाई लोगों के खिलाफ शारीरिक हिंसा में तब्दील होने से पहले मैं फिर से कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आह्वान करता हूं।'

 

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button