खेल जगत

आर्चरी के रैंकिंग राउंड में चौथे नंबर पर रहा भारत, देखें कैस रहा दीपिका का प्रदर्शन

पेरिस

भारतीय तीरंदाज रैंकिंग और क्वालिफाइंग राउंड के लिए लेस इनवालिडेस गार्डेंस में उतरे हैं। पेरिस ओलंपिक का आधिकारिक आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, लेकिन तीरंदाजी के क्वालिफाइंग दौर एक दिन पहले शुरू हो गया है। पुरुष और महिला तीरंदाजी टीम आज क्वालिफाइंग/रैंकिंग दौर में उतरी है। इस दौर से तीरंदाजी की पांच स्पर्धाओं (पुरुष, महिला टीम और व्यक्तिगत मुकाबले और मिश्रित टीम स्पर्धा) का रास्ता तैयार हो जाएगा। क्वालिफाइंग दौर में प्रदर्शन के आधार पर तीरंदाजों की रैंकिंग तैयार होगी, जिसके आधार पर वे पदक के लिए नॉकआउट मुकाबलों में उतरेंगे।

भारत की आर्चरी वीमेंस टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

आर्चरी के रैंकिंग राउंड में भारत की वीमेंस टीम चौथे नंबर पर रही. इसके साथ ही टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने 1983 पॉइंट्स हासिल किए. दक्षिण कोरिया टॉप पर रहा. उसने ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया है. दक्षिण कोरिया को 2046 पॉइंट्स मिले हैं. चीन दूसरे नंबर पर और मैक्सिको तीसरे नंबर पर रहा.

महिला तीरंदाजी रैंकिंग राउंड खत्म
तीरंदाजी में क्वालिफिकेशन और रैंकिंग राउंड की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को महिला तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में भारत की तीन तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर मैदान पर उतरीं। अंकिता 666 के अपने सीजन बेस्ट स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रहीं, जबकि भजन 659 के स्कोर के साथ 22वें और दीपिका 658 के स्कोर के साथ 23वें स्थान पर रहीं। कोरिया की सिहयोन 694 के स्कोर के साथ पहले और सुहयोन नाम 688 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। चीन की जियाओलेई यांग 673 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। शाम 5.45 बजे से पुरुषों के रैंकिंग राउंड की शुरुआत होगी। सिहयोन ने 694 का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले महिलाओं के लिए क्वालिफाइंग का विश्व रिकॉर्ड 692 (कांग चाए-यंग) था। पुरुषों के लिए क्वालिफाइंग का विश्व रिकॉर्ड 702 (यूएसए के ब्रैडी एलिसन) है।

इस क्वालिफिकेशन राउंड या रैंकिंग राउंड के स्कोर का उपयोग महिलाओं और पुरुषों के व्यक्तिगत इवेंट में राउंड ऑफ-64 से शुरू होने वाले सीधे नॉकआउट राउंड से पहले प्रत्येक तीरंदाज को वरीयता देने के लिए किया जाता है। इसका मतलब यह है कि सबसे अधिक अंक (720 में से) वाला तीरंदाज पहले स्थान पर रहेगा और पहले नॉकआउट दौर यानी राउंड ऑफ-64 में सबसे कम अंक वाले तीरंदाज का सामना करेगा। यानी इस राउंड में पहले स्थान पर रहने वाली तीरंदाज का सामना 64वें नंबर पर रहने वाली तीरंदाज से होगा, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली एथलीट का सामना 63वें रैंक पर रहने वाली तीरंदाज से होगा। व्यक्तिगत इवेंट नॉकआउट राउंड 30 जुलाई (मंगलवार) को शुरू होंगे, जबकि टीम इवेंट नॉकआउट 28 जुलाई (रविवार) को शुरू होंगे।

इतना ही नहीं भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने टीम इवेंट के लिए सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। टीम 1983 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही। रिपब्लिक ऑफ कोरिया 2046 के क्वालिफाइंग रिकॉर्ड स्कोर के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं, चीन 1996 के स्कोर के साथ दूसरे और मेक्सिको 1986 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही। पुरुष और महिला टीम प्रतियोगिताओं के लिए, रैंकिंग राउंड से शीर्ष चार वरीयता प्राप्त टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। शेष चार क्वार्टरफाइनल स्थानों के लिए आठवीं से 12वीं वरीयता प्राप्त टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

इसके अलावा मिक्स्ड टीम भी तय होगी। रैंकिंग राउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए योग्यता भी निर्धारित करेगा, जिसमें केवल शीर्ष 16 जोड़ियां ही जगह बनाएंगी। कम से कम एक पुरुष तीरंदाज और एक महिला तीरंदाज को मैदान में उतारने वाले प्रत्येक देश के लिए, रैंकिंग राउंड से शीर्ष पुरुषों के स्कोर और शीर्ष महिलाओं के स्कोर को मिलाकर टीम की वरीयता निर्धारित की जाती है।

 ऐसे तय होंगी क्वार्टर फाइनल की टीमें
पुरुष और महिला टीम प्रतियोगिताओं के लिए, रैंकिंग राउंड से शीर्ष चार वरीयता प्राप्त टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। शेष चार क्वार्टरफाइनल स्थानों के लिए आठवीं से 12वीं वरीयता प्राप्त टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। रैंकिंग राउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए योग्यता भी निर्धारित करेगा, जिसमें केवल शीर्ष 16 जोड़ियां ही जगह बनाएंगी। कम से कम एक पुरुष तीरंदाज और एक महिला तीरंदाज को मैदान में उतारने वाले प्रत्येक देश के लिए, रैंकिंग राउंड से शीर्ष पुरुषों के स्कोर और शीर्ष महिलाओं के स्कोर को मिलाकर टीम की वरीयता निर्धारित की जाती है।

 व्यक्तिगत इवेंट में ऐसे तय होगी रैंकिंग
इस क्वालिफिकेशन राउंड या रैंकिंग राउंड के स्कोर का उपयोग महिलाओं और पुरुषों के व्यक्तिगत इवेंट में राउंड ऑफ-64 से शुरू होने वाले सीधे नॉकआउट राउंड से पहले प्रत्येक तीरंदाज को वरीयता देने के लिए किया जाता है। इसका अनिवार्य रूप से मतलब यह है कि सबसे अधिक अंक (720 में से) वाला तीरंदाज पहले स्थान पर रहेगा और पहले नॉकआउट दौर यानी राउंड ऑफ-64 में सबसे कम अंक वाले तीरंदाज का सामना करेगा। यानी इस राउंड में पहले स्थान पर रहने वाली तीरंदाज का सामना 64वें नंबर पर रहने वाली तीरंदाज से होगा, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली एथलीट का सामना 63वें रैंक पर रहने वाली तीरंदाज से होगा। व्यक्तिगत इवेंट नॉकआउट राउंड 30 जुलाई (मंगलवार) को शुरू होंगे, जबकि टीम इवेंट नॉकआउट 28 जुलाई (रविवार) को शुरू होंगे। इसके अलावा टीमों की रैंकिंग भी तय होगी और मिक्स्ड टीम भी तय होगी। पुरुषों के लिए क्वालिफाइंग का विश्व रिकॉर्ड 702 (यूएसए के ब्रैडी एलिसन) है जबकि महिलाओं के लिए यह 692 (कांग चाए-यंग) है।

36 तीर निशाने पर लगाए गए
महिला तीरंदाजों ने 72 में से 36 तीर निशाने पर लगा दिए हैं। इस इवेंट में भारत की ओर से अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी मैदान में हैं। हालांकि, अंकिता का अब तक का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। वह फिलहाल 12वें स्थान पर चल रही हैं। उनका स्कोर 335 है। वहीं, भजन 330 अंकों के साथ 23वें स्थान पर हैं। दीपिका 327 अंकों के साथ 37वें स्थान पर हैं। कोरिया की सिहयोन लिम 353 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रही हैं

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button