श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट कैंप के जरिये लोगों को मिला रोजगार
प्लेसमेंट कैंप में लगभग 600 विधार्थियों ने अपनी भागीदारी दी
भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल के द्वारा लगातार कैंपस इंटरव्यू के जरिए विधार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा मे महती प्रयास किए जा रहे हैं। विश्विद्यालय के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ विमल कुमार ने बताया कि इस माह प्लेसमेंट कैंप में तीन कंपनियों ने भाग लिया। टेक्नो टास्क लिमिटेड,पत्रा इंडिया लिमिटेड और महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड का कैंपस ड्राइव आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में विश्विद्यालय के साथ ही अन्य महाविद्यालयों के विधार्थियों ने भाग लिया।दुर्ग,राजनांदगांव,बालोद, रायपुर जिले से भी छात्रों ने अपनी भागीदारी दी।
महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड की अधिकारी सोनल दीक्षित,पात्रा इंडिया के विकास त्रिपाठी और टेक्नो टास्क के मिलिंद कुमार ने कैंप में विधार्थियों का विभिन्न चरणों में चयन प्रक्रिया को संचालित किया।उन्होंने विश्विद्यालय के प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की।कैंप में लगभग 600 विधार्थियों ने अपनी भागीदारी दी। सभी कंपनियों में बड़ी संख्या में विधार्थियों का चयन किया गया है जिन्हें कंपनी की ओर से ऑफर लेटर भेजे जाएंगे। इस कैंप में प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव तथा ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर चयन किया गया। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा, डायरेक्टर विकास सुशील चंद्र तिवारी ने विद्यार्थियों को बधाई दी है। कैंपस प्लेसमेंट कैंप को सफल बनाने में धीरेंद्र पराते,झगेश्वर प्रसाद,एकता मिश्रा और सैफाली माथुर ने सक्रिय सहयोग किया।