राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
CM यादव ने एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भोपाल
पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मिसाइल मैन डॉ कलाम ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में अहम योगदान देते हुए विश्व पटल पर मां भारती का मान बढ़ाया और देशवासियों को गौरवान्वित किया। अपनी विलक्षण प्रतिभा और समर्पण के लिए वे सदैव युवाओं के प्रेरणास्रोत रहेंगे।