छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

“कूलर साफ कर भेजें फोटो और ले जाएं एक किलो टमाटर” -रिकेश सेन

भिलाई नगर- खम्हरिया के कई घरों में 27 जुलाई को अचानक वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को देख जब लोग सत्कार को आतुर दिखे तो विधायक फौरन उनके घर में लगे विंडो कूलर की ओर बढ़ गए। रिकेश सेन ने तत्काल कूलर का ढक्कन खुलवा भीतर भरा पानी चेक किया और जिन जिन घरों के कूलर या खाली जगह पर रखे गमलेनुमा पात्र या आस पास गंदे पानी का ठहराव दिखा स्वास्थ्य अमले से तत्काल ऐसा पानी खाली कर नालियों में फिकवाया। लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू के ख़तरों के प्रति जागरूक करते हुए विधायक ने कूलर साफ करवा कर उन परिवारों को एक-एक किलो टमाटर भी बांटा।उन्होंने यह ऐलान किया कि जो लोग अपने कूलर में भरे पुराने और मटमैले पानी जिसमें डेंगू लार्वा पनपने का ख़तरा हो,उसे साफ कर फोटो भेजेंगे, वैशाली नगर के ऐसे तमाम परिवारों को एक-एक किलो फ्री टमाटर दिया जाएगा।

विधायक रिकेश ने कहा कि लोग कंटेनर के पानी को जल्दी-जल्दी नहीं बदलते हैं। इस कारण डेंगू या चिकनगुनिया के लार्वा इसमें पनपने लगते हैं और बीमारियां फैलाते हैं। इन बीमारियों से लोग बीमार पड़ते हैं और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही मानव श्रम और अर्थव्यवस्था दोनों को नुकसान होता है, इससे अंततः समाज का भी नुकसान होता है।विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से भी निवेदन किया है कि वो सभी इस दिशा में जागरूक हों तथा सभी जनप्रतिनिधियों से भी श्री सेन ने आग्रह किया है कि इसके लिए सभी को फील्ड में उतरना होगा ताकि लोगों को जागरूक कर ऐसी खतरनाक बीमारियों से पूरा प्रदेश सुरक्षित और खुशहाल रहे।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button