मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले 02 विधि से संघर्षरत बालकों से चोरी के मोबाईल, स्मार्ट वाच,इयर बड्स बरामद
आकाश गंगा सुपेला स्थित मोबाईल दुकान में चोरी का मामला

भिलाई-दिनांक 25.07.2024 को प्रार्थी दिलीप माखीजा निवासी वैशाली नगर द्वारा थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि इनकी आकाश गंगा सुपेला में ओम सांई राम के नाम से मोबाईल दुकान है दिनांक 24.07.2024 की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखे मोबाईल, स्मार्ट वाच, ईयर बर्डस चोरी कर ली गयी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करते हुए अधिक से अधिक माल मशरूका बरामद करने के निर्देश दिए गये है।थाना सुपेला पुलिस अज्ञात चोर की पता साजी में जुट गई। दुकान एवं आसपास में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया। हुलिया के आधार पर संदेहियो से पुछताछ की गयी,तब पता चला कि संजय नगर के रहने वाले दो विधि से संघर्षरत बालको द्वारा चोरी की गयी है जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया तथा चोरी किये 02 नग मोबाईल, 01 नग डमी मोबाईल, 01 नग स्मार्ट वाच, 01 नग इयर बड्स कीमती 50000 रूपये को पुलिस को बरामद कराया। विधि से संघर्षरत बालको के विरूद्ध अपराध क्रमांक:- 817/2024 दर्ज कर एवं धारा:- 331(4), 305 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र.आर. भरत यादव,आर. रवि साव, विशाल सिंह,सूर्या सिंह का सराहनीय योगदान रहा।