RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

नारी शक्ति का सम्मान ही दिवस की सार्थकता:कुलपति झा

भिलाई-श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ पॉल ने जानकारी देते हुए बताया की समारोह की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध चिकत्सक डॉक्टर कीर्ति भंडारी थीं।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना जाएगा।समय समय पर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है।हम देखते हैं की अधिकतर लापरवाही से ही कई रोग बड़ जाते है यदि समय पर उनका इलाज हो जाता तो समस्या इतनी नही बड़ती।विभिन्न स्त्री रोगों पर सारगर्भित जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया।

समारोह में विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा ने कहा की नारी शक्ति का सम्मान ही आज के दिवस की सार्थकता है।आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे हैं और उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।आर्थिक आजादी और प्रोत्साहन से हम आधी आबादी को आगे बड़ा सकते है।विश्व विद्यालय के कुलसचिव पी के मिश्रा ने विश्व विद्यालय के लिए महिला स्टॉफ के योगदान की चर्चा करते हुए न केवल अध्यापन बल्कि परीक्षा,अनुशासन,शोध, कार्य में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहीं हैं। डायरेक्टर,विकास सुशील चंद्र तिवारी ने भी इस अवसर पर कहा कि महिलाओं को शिक्षा,शोध कार्य में निरंतर प्रोत्साहन के द्वारा आगे बड़ाया जा रहा है जिसका ही परिणाम है की हमारी वैज्ञानिक उपलब्धियों में महिलाओं की महत्व पूर्ण भूमिका रहती है।

आज के समारोह में उल्लेखनीय कार्य के लिए महिला अधिकारी एवम कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शोध कार्य के लिए डॉक्टर स्वरण्ली दास पाल को तथा परीक्षा कार्य के लिए भीनी साहू,प्रवेश संबंधी कार्य के लिए गंगा साहू, एन एसएस के लिए श्रीमती दामिनी को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकिया।विश्व विद्यालय के कुलाधिपति श्री आईपी मिश्रा ने बधाई देते हुए सभी को इससे प्रेरणा लेने को कहा।

अंत में डॉक्टर पाल ने आभार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विश्व विद्यालय के सभी विभाग की महिला अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button